EPFO Recruitment 2023: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO की ओर से सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA)
और स्टेनोग्राफर (Stenographer) के पदों पर भर्ती की मांग की गई है। साथ ही इस भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
Vacancy Details
आपको यह बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO के Social Security Assistant के 2674 पदों पर
और Stenographer के 185 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। साथ ही सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) के पद के लिए कैटेगरी के अनुसार Vacancy Details को जानें…
– Unreserved – 999 पद
– SC – 359
– ST – 273
– OBC – 514
– EWS – 529
स्टेनोग्राफर (Stenographer) के पद के लिए कैटेगरी के अनुसार Vacancy Details को जाने…
- Unreserved – 74 पद
– SC – 28
– ST – 14
– OBC – 50
– EWS – 19
Educational Qualification
1. Social Security Assistant (SSA) – बता दें कि इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी विषय से
वे Graduation की हो। इसके अलावा भी उनकी Typing Speed English में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
2. वहीं , स्टेनोग्राफर (Stenographer) – इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी नें किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Class 12वीं पास की हो.
इसके अलावा भी Dictation – 10 मिनट में 80 शब्द प्रति मिनट और Transcription 50 मिनट (इंग्लिश) और 65 मिनट (हिंदी) होनी चाहिए.
Age limit
बता दें कि इन दोनों ही पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा एक ही है। दोनों ही पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की Age
Limit 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग ( Reserved Category ) के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Application Fee
बता दें कि दोनों ही पदों के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षिक वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर
सिर्फ 700 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, आरक्षिक वर्ग के अभ्यर्थियों से कोई आवेदन फीस नहीं ली जाएगी.
Salary
1. Social Security Assistant (SSA) – इस पद के लिए चयनित अभ्यर्थी लेवल 5 के तहत (29,200 से 92,300) रुपये तक का वेतनमान दिया जाएगा।
2. स्टेनोग्राफर (Stenographer) – वहीं स्टेनोग्राफर के पद के लिए चयनित अभ्यर्थी को लेवल 4 के तहत (25,500 से 81,100) रुपये तक का वेतनमान दिया जाएगा।
Selection Process
बता दें EPFO Recruitment 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन Written Exam, Typing or Steno Test,
इसके अलावा Document Verification और Medical Exam के आधार पर किया जाएगा।
How To Apply:
EPFO Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर
ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
आपको बता दें इस भर्ती EPFO Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) की प्रक्रिया
27 March, 2023 से शुरू होगी, इसके साथ ही जो आगामी 26 April, 2023 तक चलेगी।
Online Apply – Click Here – बता दें कि 27 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा।
Internal ltinks | Click Here |