HomeBusinessBusiness Idea: कम बजट में शुरू...

Business Idea: कम बजट में शुरू करें यह कारोबार, मिलेगा तगड़ा मुनाफा

SHARE

Event Management: आप अगर किसी नए Business की खोज में है तो आप Event Management Form का Business शुरू कर सकते हैंं।

आज कल में Event Management के Business की डिमांड है।आगे इसमें काफी ग्रोथ भी होने वाली है। इस Business में आपको अपने पैसे लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

आज के समय में बड़े शहरों से छोटे कस्बों तक शादी, बर्थडे, एनिवर्सरी, रिटायरमेंट, प्रमोशन जैसे कई मौकों पर पार्टी देने का Trend बढ़ रहा है। इससे Event Management का कारोबार भी तेजी से बढ़ने लगा है।

यह भी पढ़े :  Business Idea: गर्मी के सीजन में सबका पसंदीदा है ये चीज, बिजनेस शुरू कर करें तगड़ी कमाई

सालों भर इस तरह के Program होते रहते हैं। ऐसे में आप अगर Business शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

हम आपको बता दें कि, Event Management Company Party में आने वाले लोगों की संख्या के मुताबिक Host से पैसे लिए जाते है.

आप अगर एक Event Management Form शुरू करते हैं तो आपको इसमें ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

और जबरदस्त मुनाफा भी होगा आइए जानते हैं कैसे शुरू कर सकते हैं. आप इस Business को

क्या है इवेंट मैनेजमेंट का बिज़नेस?

जब कोई किसी मौके पर पार्टी देता है तो ऐसे मौकों पर बहुत से दोस्त-रिश्तेदार भी शामिल होते हैं। इस कारण से पार्टी देने वाले खुद Management से फ्री रहते है ।

यह भी पढ़े :  Sahara India Money Refund: सहारा इंडिया के निवेशको के लिए बड़ी खुशखबरी, जाने कब से शुरु होगी पैसा वापसी की प्रक्रिया ?

ताकि सभी से वो मिलजुल सकें। ऐसे में पार्टी के Management का जिम्मा Event Management Companies को दिया जाता है। आप इस Business को शुरू करते हैं तो आपको पूरे इवेंट को मैनेज करना है।

जैसे कि बर्थडे पार्टी है तो आपको सजावट, केक, संगीत, खाना ये सब आपको ही मैनेज करना होगा.

और शादी में घोड़ी से लेकर लाइट, टेंट, मैरिज गार्डन, स्टेज, डीजे और खाने तक सब कुछ आपको अरेंज करना होगा. इसमें खर्च के साथ आपको अपना Profit भी जोड़ देना है.

कैसे करें बिजनेस की शुरुआत?

Event Management Form शुरू करने के लिए आपको Event Management का Experience होना चाहिए।

काम सीखने के लिए आप अपने घर पर होने वाले कार्यक्रम और छोटी-मोटी पार्टियों के Management की जिम्मेदारी लें सकते हैं।

यह भी पढ़े :  Business Idea: ATM के जरिए भी कर सकते हैं मोटी कमाई, जानिए किन शर्तों को पूर करना होगा?

इस तरह आपको अपना Portfolio तैयार करना है और धीरे धीरे अपनी पहचान बनाते हुए बड़े प्रोग्राम के ऑर्डर लेना शुरू करना है।

इस बिजनेस में है तगड़ा मुनाफ़ा

Event Management ऐसा Business है जिसमें आपको अच्छा मुनाफा होता है। आपको जब किसी शादी या पार्टी का ऑर्डर मिलता है तो अपने Client की Choice के मुताबिक प्रोग्राम को Design करना है.

इससे आपको अपने अनुसार पैसे चार्ज करने की छूट मिलती है। आप अपने Client से एडवांस लेकर टेंट, डीजे, कैटरिंग आदि अरेंज कर सकते हैं.

यानी इसमें आपको अपनी पैसे से कुछ नहीं लगाना पड़ेगा. प्रोग्राम के बाद जब आप हिसाब करेंगे तो उससे आपका प्रॉफिट निकल आएगा।

Telegram Group Click Here
Internal Links Click Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.