HomeIndiaRation Card: सरकार से फ्री राशन...

Ration Card: सरकार से फ्री राशन लेने वालों के सामने आई नई मुसीबत, हर कार्ड धारक का जानना जरूरी

SHARE

Ration Card Latest News: Ration Card के जर‍िये Government से मुफ्त राशन लेने वाले लोगों के ल‍िए नया Update है।

इस Update को सुनकर आप एक बार के ल‍िए ही सिर्फ परेशान हो सकते हैं। MP में November महीने का राशन व‍ितरण 15 नवंबर तक होना है।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

लेक‍िन कई Media Report के अनुसार सूबे के कई ज‍िलों में अभी तक भारतीय खाद्य न‍िगम (FCI) की तरफ से चावल की आपूर्त‍ि नहीं की गई है। इससे कई ज‍िलों में राशन व‍ितरण में देरी हो रही है।

चावल पहुंचने पर शुरू होगा व‍ितरण

आपको बता दें State की ज्‍यादातर राशन कोटेदारों की दुकानों पर गेहूं, चीनी, चना, तेल और नमक ही पहुंच पाया है।

यहां चावल पहुंचने का इंतजार क‍िया जा रहा है. officers का कहना है क‍ि जल्‍द राशन की दुकानों पर चावल पहुंचने वाला है।

इसके बाद Ration व‍ितरण का काम शुरू कर द‍िया जाएगा। चावल की आपूर्त‍ि नहीं होने से नवंबर में राशन नहीं बांटा जा सका है।

व‍ितरण व्‍यस्‍था में गड़बड़ी के चलते पहले भी इस तरह की समस्‍या आ चुकी है।

Ration Card Holder इंतजार करने को मजबूर

दरअसल, राशन की दुकानों पर चावल आवंट‍ित नहीं होने से प्‍वाइंट ऑफ सेल्‍स मशीन (POS) राशन व‍ितरण की अनुमत‍ि नहीं दे रही है।

इससे Ration Card Holder न चाहते हुए भी इंतजार करने को मजबूर हैं।

हाालंक‍ि यह जानकारी नहीं म‍िल पाई है क‍ि भारतीय खाद्य न‍िगम की तरफ से चावल की आपूर्त‍ि में देरी क्‍यों हो रही है।

उम्‍मीद है क‍ि जल्‍द चावल पहुंचने के बाद राशन व‍ितरण शुरू हो जाएगा.

Ration Card Surrender करने की खबर झूठी और भ्रामक

इससे पहले मई-जून महीने में तमाम Media Report में यह दावा क‍िया गया क‍ि योगी सरकार की तरफ से अपात्र Ration Card Holders से कार्ड सरेंडर करने के ल‍िए कहा गया है।

साथ ही यह भी कहा गया क‍ि Ration Card Cylinder नहीं करने वालों से सरकार वसूली करेगी।

यह खबर लाभर्थ‍ियों के बीच तेजी से फैली और कई ज‍िलों में Ration Card Cylinder करने के ल‍िए लोगों की लाइनें लग गईं।

सरकार ने बाद में साफ क‍िया क‍ि Ration Card Cylinder करने या रद्द करने पर कोई आदेश नहीं द‍िया गया है।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.