Rail Kaushal Vikas Yojana (RKVY) 2022: भारतीय रेल मंत्रालय ने बेरोजगार युवाओं को विभिन्न व्यवसायों में
तकनीकी प्रतिक्षण देने के लिए Rail Kaushal Vikas Yojana(RKVY) की शुरुआत की है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
इससे उनकी रोजगार क्षमता काफी हद तक बढ़ेगी क्योंकि यह एक Skill Development Program है।
PM नरेन्द्र मोदी जी की द्वारा शुरू की गयी यह Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Job के अंतर्गत शुरू की गयी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश की युवा पीडी को सशक्त बनाना है।
रेल कौशल विकास योजना ये भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा संचालित एक Skill Development Program है।
यह बेरोजगार युवाओं को विभिन्न व्यवसायों में तकनीकी प्रतिक्षण देने के लिए शुरू की गई है।
आपको बता दे कि Rail Kaushal Vikas Yojana की शुरुआत 17 सितम्बर 2021 रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के द्वारा की गयी थी।
साथ ही ये रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत सभी चयनित युवाओं को रेलवे के 94 प्रशिक्षण संस्थानों में Training and Development Coaching दी जाएगी
Training Trades under Rail Kaushal Vikas Yojana in Hindi
रेल कौशल विकास योजना के ही तहत विभिन्न ट्रेड्स में Training दी जाएगी जिनमे Electrician, Fitter, Machinist, Welder आदि।
कुछ महत्वपूर्ण Trades भी होती है। युवा अपनी इच्छा अनुसार इन Trades में से किसी भी Trade में आवेदन कर सकता है और प्रशिक्षण ले सकता है।
इस प्रशिक्षण को पूरा करते ही युवा को रोजगार का अवसर भी Provide जायेगा।
यहाँ निचे हमने Rail Kaushal Vikas Scheme के अंतर्गत आने वाले सभी महवपूर्ण Trades की लिस्ट हसरे की है।
- AC Mechanic,
- Carpenter,
- CNSS (Communication Network & Surveillance System),
- Computer Basics,
- Concreting,
- Electrical,
- Electronics & Instrumentation,
- Fitters,
- Instrument Mechanic
- (Electrical & Electronics),
- Machinist,
- Refrigeration & AC,
- Technician Mechatronics,
- Track laying,
- Welding,
- Bar Bending and Basics of IT and
- S&T etc
Rail Kaushal Vikas Yojana Eligibility
Rail Kaushal Vikas Yojana के आवेदक के लिए कुछ योग्यताएं दी गयी है। केवल वही इसके लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं जो नीचे दी गई योग्यताओं के अनुकूल आएंगे।
Age | 18 to 35 years |
Education | 10th pass |
Citizenship | Indian |
Physical fitness | Medically fit (डॉक्टर द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र आवश्यक) |
रेल कौशल विकास योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी Document
यदि आप इस योजना में आवेदन करने के लिए योग्य है तो फॉर्म भरने के लिए आपके पास ये Document होने चाहिए:
Document
10th Class mark sheet
Email ID
Address proof
Voter ID Card
Pncome certificate
Passport size photo
Age certificate
Mobile number
Rail Kaushal Vikas Yojana Apply Online Process
Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 (RKVY) Online Apply करने के लिए निचे दिए गये विस्तृत Follow the Process करे।
- Online Application करने के लिए सबसे पहले RKVY की Original Website
यहाँ आपको निचे स्क्रॉल करके APPLY HERE बटन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आवेदक को Sign Up करना होगा। Sign Up करने के लिए लिए कुछ इस प्रकार का फॉर्म आएगा इसमें सभी जानकारियाँ सही से भर कर साथ ही Sign Up कर लें।
How to Check RKVY Application Status
(RKVY) Rail Kaushal Vikas Yojana Application Status Check करने के लिए उम्मीदवार निचे दिए गये विस्तृत Follow the Process कर सकते है।
- RKVY उम्मीदवार सवसे पहले RKVY Indian Railways की Official Website पर होगा जो
- https://railkvy.indianrailways.gov.in/ है इसके होम पेज पर निचे की तरफ जाएँ अब RKVY Application Status पर Click करें।
- अपने Email व Password लगा कर Log in कर लें। अब RKVY Registration के समय मिले,
- Application Number को दर्ज करके Search करें। आपका RKVY Application Status सामने ओपन हो जायेगा.
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |