Organic Farming of Banana: आज कृषि में नवाचारों को काफी प्रेरित किया जा रहा है। ये सिर्फ किसानों का काम नहीं रहा, बल्कि लोगों के लिए रोजगार का नया साधन बनता जा रहा है।
अभी तक तो सिर्फ बेरोजगार लोगों के ही खेती-किसानी से जुड़ने और यहां बेहतर प्रदर्शन करने की खबरें सुर्खियों में रहती थीं, लेकिन
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
‘Banana Man of Bihar’ के नाम से Famous Rameshwar Singh ने पैट्रेलियम विभाग की नौकरी को छोड़कर वह कृषि के क्षेत्र में कदम रखा।
इस समय वह बिहार में छट (Chhat Pooja 2022) का पर्व चल रहा है।
दीवाली से अभी तक Rameshwar Singh जी ने जैविक केला की एक बड़ी खेप 2.5 लाख तक में बेची है, जिसके वजह से वो दोबारा सुर्खियों में बने हुये हैं।
बेशक आज Rameshwar Singh जी को केला की जैविक खेती (Organic Farming) के लिए खूब नाम और पैसा मिला हो,
लेकिन वह संघर्ष से सफलता का ये सफर शुरुआत से ही काफी मुश्किल था।
पहले मजाक उड़ाते थे, आज मुरीद हैं लोग
बिहार के बनियारपुर प्रखंड के हरपुर कराह के रहने वाले Rameshwar Singh कभी पैट्रोलियम विभाग में अच्छी खासी तनख्वाह ले रहे थे।
तभी उन्होंने खेती करने का पूरा मन बनाया, लेकिन जब नौकरी छोड़कर अपने गांव पहुंचे तो लोगों ने कभी ताने मारे, तो कभी खूब मजाक उड़ाया।
शहर छोड़कर गांव लौटने पर Rameshwar Singh की अब खूब उपहास हुआ, लेकिन हार माने बिना ही वो जिस काम के लिए आये थे, उसी में जुट गये।
शुरुआत में केला की पारंपरिक खेती शुरू कर दी, लेकिन वहाँ से जब अच्छे परिणाम नहीं मिले तो केला की जैविक खेती पर जोर दिया।
successful organic farming of banana
पारंपरिक खेती में नुकसान देखने के बाद Rameshwar Singh ने केला की जैविक खेती (Organic farming) का ट्राइल शुरू किया।
ट्राइल के परिणाम काफी अच्छे रहे और केला का भी क्वालिटी उत्पादन मिलने लगे। फिर क्या बाजार में बढ़ती जैविक केला की मांग को देखते हुये. इसी ट्राइल को अपना सफर बना लिया।
आज के समय Rameshwar Singh Organic Farming of Banana करके सालाना 10 साल रुपये कमा रहे हैं। रामेश्वर सिंह बताते हैं कि जैविक विधि से तैयार केला का स्वाद अलग ही होता है.।
इसकी उपज जल्द खराब नहीं होती, बल्कि 2 सप्ताह तक चलती है. इससे उपज बर्बाद नहीं होती और लोग भी इसे हाथोंहाथ खरीद लेते हैं.
Rameshwar के नाम से बिकता है केला
Rameshwar Singh जी अब बिहार के Banana Man बन चुके है। अब केला की खेती करने का उनका तरीका देशभर में लोकप्रिय हो रहा है।
Organic Products की बढ़ती डिमांड के बीच उनके खेतों से निकली जैविक केला की उपज काफी अच्छे दामों पर बिकती है।
खेतों में केला की रोपाई हर तीन फीट पर करके organic products पूरे साल में दो फसलों से उत्पादन ले रहे हैं।
अब Mandis with local market में उनकी उपज ‘रामेश्वर भाई का केला’ नाम से बिकती है।
300 रुपये में बिकती है एक घवद
इस साल छट के अवसर पर Rameshwar Singh के खेतों से निकला जैविक केला 300 रुपये प्रति घवद के भाव पर काफी बिक रहा है।
Durga Puja से लेकर छट पूजा तक करीब 800 घवद बेची जा चुकी है। इससे Rameshwar Singh को पूरे 2.5 लाख रुपये तक की आमदनी हुई है।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |