LNMU News: Lalit Narayan Mithila University की Finance Committee की महत्वपूर्ण बैठक Vice Chancellor Prof S P Singh की अध्यक्षता में Friday को हुई.
बैठक में कैग के लंबित कंडिका 38.1 के आलोक में मृत कर्मियों के नाम दिए गए 36.16 Lakh के अग्रिम का उपलेखन करने के संबंध में निर्णय लिया गया कि
________________________
अपने कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट की नोटिफिकेशन समय रहते जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो लिंक पर क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलेगा.
University की स्थिति की विवरणी शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराते हुए General Financial Rules 35 एवं 63 के द्वारा University को उपलेखन करने का अधिकार है या नहीं, की जानकारी प्राप्त की जाए।
Various Functions के संपादन हेतु दिए गए अग्रिम का लेखा-जोखा वर्ष 2010 से अद्यतन अवधि का ब्योरा आगामी बैठक में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया.
साथ ही श्रम मंत्रालय, Bihar Government के द्वारा निर्गत Notification के आलोक में विश्वविद्यालय में आकस्मिक मजदूरी पर कार्यरत कर्मियों को नई दर से भुगतान करने का निर्णय लिया गया।