Free Ration Update: अगर आप भी Ration Card लाभार्थी हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है, सरकार ने फ्री राशन को लेकर बड़ा फैसला किया है, जिससे की आपको बड़ा झटका लग सकता है।
सरकार इस बार भी गेहूं की जगह चावल का आवंटन कर सकती है, दरअसल, Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana के तहत 19-30 जून तक फ्री राशन वितरण के तहत लाभार्थियों को गेंहू की जगह पर 5 किलो चावल वितरित किया गया।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
वही बताया जा रहा है कि सरकार इस बार भी गेहूं की जगह चावल को बांट सकती है, यानी की आप इस बार भी Free Ration के तहत गेहूं से वंचित रह जाएंगे।
पहले भी इस संबंध में Food and Logistics Department Commissioner ने इसके लिए आदेश जारी किया था।
गेहूं की जगह मिलेगा चावल:
दरअसल, अब तक फ्री राशन योजना के तहत लाभार्थियों को 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल बांटा जाता था लेकिन पिछले सेशन में सरकार ने गेहूं की जगह चावल आवंटित किया था।
दरअसल, Food and Logistics Department के आयुक्त की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, इस बार गेहूं की जगह लाभार्थियों को सिर्फ 5 किलो चावल बांटा गया।
यूपी के साथ ही सरकार ने कई राज्यों में गेहूं के कोटे को कम करने का फैसला किया, और आगे भी सरकार गेहूं की जगह चावल का आवंटन को चला सकती है।
गेहूं की कमी की वजह से लिया फैसला:
गेहूं की कम खरीद होने की वजह से सरकार ने राशन के कोटे में गेहूं की मात्रा कम करने पर एक बार विचार किया जा सकता है.
इससे पहले भी सरकार ने फ्री राशन से गेहूं की जगह चावल आवंटित किया था. ये संशोधन केवल Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana (PMGKAY) के लिए किया जा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी सरकार ने गेहूं की जगह पर लगभग 55 Lakh Metric Tons चावल का अतिरिक्त आवंटन किया था.
कैसे मिलेगा राशन:
अगर आपको भी सरकार की इस योजना का लाभ मिलता है तो आप Portability Invoice के माध्यम से चावल ले सकेंगे.
वैसे गौरतलब है कि 30 जून तक Aadhar Authentication के माध्यम से खाद्यान्न ना ले पाने वाले पात्र व्यक्तियों को Mobile OTP Verification के माध्यम से चावल का वितरण किया गया।
वितरण के समय पारदर्शिता के लिए सभी दुकानों पर District Magistrate द्वारा Designated Nodal Officer मौजूद थे।