Entertainment News: OTT Web Series And Films (3-9 April) Full List Disney Plus Hotstar Netflix Prime Video और Mx Player पर Hindi English Korean और
दूसरी भाषाओं की फिल्में और सीरीज स्ट्रीम की जा रही हैं. इनमें कुछ एक्शन तो कुछ रोमांस और Drama Series हैं.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
सिनेमाघरों के साथ मनोरंजन का अभिन्न हिस्सा बन चुके OTT Platforms पर हर हफ्ते कुछ नया और जानदार कंटेंट आ रहा है.
हिंदी, अंग्रेजी और दक्षिण भारतीय भाषाओं के साथ विश्व की अन्य भाषाओं की फिल्में और Web Series देखने को मिलती हैं.
सोमवार से रविवार के बीच इस हफ्ते Disney Plus Hotstar Netflix Prime Video समेत कई Platforms पर विभिन्न भाषाओं की फिल्में देखने को मिलेंगी. इनकी पूरी लिस्ट नीचे दी गयी है।
4 April
Disney Plus Hotstar पर अंग्रेजी भाषा की Sports Series The Crossover आएगी. इसमें Basketball खेलने वाले दो भाइयों की कहानी दिखायी गयी है. Series इसी शीर्षक के नॉवल पर आधारित है.
5 April
5 April को MX Player पर Korean Drama Series द लेडी इन डिग्निटी (The Lady In Dignity) आएगा. ये दो विपरीत विचारधारा रखने वाली दो महिलाओं की कहानी है.
OTT Web Series And Films: 6 April
Netflix पर Dating Reality Show इन रियल लव (In Real Love) स्ट्रीम किया जा रहा है. यह एक Social Experiment Show है,
जिसमें चार Single Couples ऑनलाइन और रियल लाइफ में डेटिंग करते नजर आएंगे. शो के होस्ट रणविजय सिंह और गौहर खान हैं.
Netflix पर ही South Korean Comedy Drama Series बीफ (Beef) रिलीज होगी. Steven Yeon and Eli Wong मुख्य भूमिकाओं में हैं। Steven Yeon को दर्शक Netflix की Series द वाकिंग डेड में ग्लेन के किरदार में देख चुके हैं.
OTT Web Series And Films: 7 April
इस हफ्ते की सबसे अहम रिलीज Amazon Prime Video की जुबली (Jubilee) Series है, जिसमें 40-50 के दशक का हिंदी सिनेमा दिखाया गया है.
Show की कहानी इस Period में Studios और Star के आपसी रिश्ते और जरूरतों पर आधारित है. इसके पहले पांच Episodes 7 अप्रैल को स्ट्रीम किये जा रहे हैं.
अपारशक्ति खुराना, अदिति राव हैदरी, वामिका गब्बी, राम कपूर, सिद्धांत गुप्ता और प्रोसेनजीत चटर्जी मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे. इस शो को सौमिक सेन ने क्रिएट किया है, जबकि विक्रमादित्य मोटवाने निर्देशक हैं.
Netflix पर Fantasy Adventure फिल्म ‘चुपा’ (Chupa ) स्ट्रीम हो रही है. इसकी कहानी एक बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे Mexico में अपने दादा के घर में एक अजीबोगरीब प्राणी चुपाकाबरा मिलता है.
चुपाकाबरा अमेरिका लोक कथाओं से आया है, जिसे स्पेनिश भाषा में गोट सकर कहा जाता है, क्योंकि यह जीवित प्राणियों के खून पर जिंदा रहता है.
New Series ट्रांसएटलांटिक (Transatlantic) रिलीज होगी. यह जर्मन सीरीज है, जिसे अंग्रेजी में भी देखा जा सकता है. इसकी कहानी दो अमेरिकियों के इर्द-गिर्द घूमती है,
जो दूसर विश्व युद्ध दौरान Artist, लेखक और दूसरे शरणार्थियों की यूरोप से भागने में मदद करते हैं। Disney Plus Hotstar पर मलयालम फिल्म ‘रोमांचम’ (Romancham) आ रही है.
यह हिंदी भाषा में भी रिलीज की जा रही है. इस Comedy Horror की कहानी कुछ साल पहले बेंगलुरु में हुई एक घटना पर आधारित है. Netflix पर टर्किश फिल्म ओह बेलिंडा रिलीज होगी.
इसकी कहानी एक Film Star पर आधारित है, जिसकी जिंदगी में एक कमर्शियल में काम करने के (Oh Belinda) बाद भूचाल आ जाता है और वो अपने Character की दुनिया में Transport हो जाती है।
OTT Web Series And Films: 8 April
8 अप्रैल Mx Player पर चीनी सीरीज माइ डिबेट ओपोनेंट (My Debate Opponent Second Season) आ रहा है. इसकी कहानी कुछ Debaters के बारे में है, जो Interschool Debate Competition की तैयारी कर रहे हैं.
Netflix पर थाइ सोशल ड्रामा फिल्म हंगर आ रही है. इसकी कहानी एक Street Food पकाने वाले के बारे में है, जिसके एक कुख्यात और बेरहम शेफ ट्रेनिंग देने के लिए आमंत्रित करता है।
OTT Web Series And Films: 9 April
9 अप्रैल Disney Plus Hotstar पर Tiny Beautiful Things Series Stream की जा रही है. यह इसी नाम के नॉवल पर बनी सीरीज है। इस Series में मुख्य भूमिका katherine Han ने निभायी है.
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |