Hindi News Gadgets Voter ID कार्ड नहीं बना? केवल 5 मिनट में ऐसे करें अप्लाई, एकदम FREE है ये तरीका

Voter ID कार्ड नहीं बना? केवल 5 मिनट में ऐसे करें अप्लाई, एकदम FREE है ये तरीका

6 September 2024, 04:04 PM | By Tanisha Mishra

Voters ID Card: भारत में 18 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को उनके क्षेत्र में मतदान का अधिकार दिया गया है और वोट डालने जरूर जाना चाहिए. Voters ID Card केवल चुनावों में ही नहीं इसके अलावा अन्य मौकों पर पहचान पत्र के तौर पर भी काम आता है. 

Voters ID Card: चुनाव का भारतीय लोकतंत्र में एक बड़ा महत्व है क्योंकि सरकार चुनने की इस प्रक्रिया में देश का हर एक नागरिक हिस्सा लेता है. अगर इस बार आप पहली बार वोट डालने वाले हैं या फिर अब तक आपका Voters ID कार्ड नहीं बना तो जल्दी अप्लाई करना चाहिए. वोटर ID कार्ड यह तय करेगा कि, आपको मतदान की प्रक्रिया में किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े.

भारत में 18 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को उनके क्षेत्र में मतदान का अधिकार दिया गया है और वोट डालने जरूर जाना चाहिए. Voters ID Card केवल चुनावों में ही नहीं इसके अलावा अन्य मौकों पर पहचान पत्र और नागरिकता के प्रमाण के तौर पर भी काम आता है. आज के अपने इसलिए के माध्यम से हम आप सभी को बिल्कुल Free में Voters ID Card के लिए घर बैठे कैसे अप्लाई कर सकते हैं इसकी जानकारी देंगे.

यह भी पढ़ेंBihar: 'प्यार होता है तो जबर्दस्त होता है', इंटर के परीक्षार्थियों की कॉपी देख नहीं रोक पाएंगे ...

वोटर ID कार्ड के लिए अप्लाई करने का तरीका

  • आप सभी को बता दे कि, ऑनलाइन Voter ID Card बनवाने के लिए आपको स्मार्टफोन या PC में ब्राउर ओपेन करते हुए इसके आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जाना होगा.
  • अब अपने फोन नंबर पर भेजे गए वन-टाइम-पासवर्ड (OTP) की सहायता से ID बना कर लॉगिन करना होगा.
  • अब बाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे 'नए मतदाता के रूप में पंजीकृत करें- फॉर्म 6' विकल्प पर क्लिक करें.
  • सामने दिख रहे फॉर्म में मांगी गई जानकारी एंटर करके और फोटो अपलोड करने के बाद घर के किसी सदस्य का Voter Card Number डालें.
  • एड्रेस प्रूफ के तौर पर आपको अपना आधार कार्ड अपलोड करना होगा.
  • अन्त में सारी जानकारी सही से क्रॉसचेक करके Submit पर क्लिक कर दें.
  • आपको एक ऐप्लिकेशन ID मिल जाएगी, जिसे लिख लें और इसकी सहायता से आप ऐप्लिकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

Voters ID Card के लिए आवेदन करने के करीब 1 सप्ताह बाद आप इसी वेबसाइट पर ऐप्लिकेशन ID की सहायता से उसका स्टेटस चेक करें और अगर आपका Voters ID Card बन गया है तो इसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं. कुछ ही दिनों में आपका कार्ड आपके एड्रेस पर डिलीवर भी कर दिया जाएगा.

हम आप सभी को बता दें, मौजूदा Voters ID में सुधार का विकल्प भी इसी वेबसाइट पर दिया गया है. दाईं ओर सबसे ऊपर दिए गए विकल्प की सहायता से आप यह वेबसाइट हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में ऐक्सेस कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंथिएटर्स के बाद अब OTT पर ढा रहीं तहलका, वीकेंड पर जरूर देखें ये तीन फिल्में