HomeNewsGeyser Buying Tips: गीजर खरीदने जा...

Geyser Buying Tips: गीजर खरीदने जा रहे तो पहले इन बातों को जान लें, बचेगी बिजली झट से गरम होगा पानी, जाने डिटेल्स

SHARE

Geyser Buying Tips: सर्दियों का मौसम (Winter Season) शुरू हो चुका है।

जाहिर है आप अपने बाथरूम या किचन में गीजर (Geyser) या वाटर हीटर (Water Heater) लगवाना चाहेंगे या फिर बदलवाना.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

इसके लिए खरीदारी करनी होगी, लेकिन क्या आप खरीदने से पहले कुछ जरूरी Home Work करने वाले है?

अगर नहीं तो आपको कर लेना चाहिए क्योंकि इससे आप एक सही और अपनी जरूरत के प्रोडक्ट को खरीद सकेंगे।

आइए हम यहां गीजर खरीदने से पहले ध्यान में रखने वाली कुछ जरूरी बातों (Geyser Buying Tips) पर चर्चा कर लेते हैं।

पावर सेवर गीजर ले:

मार्केट में कई तरह के गीजर (Geyser) उपलब्ध है और आप या तो एक Electric Geyser, Gas Geyser या कुछ और खरीद सकते हैं।

यह आपके बजट और जरूरत पर निर्भर करता है. पोलर इलेक्ट्रिक (Polar Electric) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक,

अगर आप अपने बिजली के बिल (Electricity Bill) को बचाना चाहते हैं तो आप गैस गीज़र खरीद (Gas Geyser सकते हैं।

अगर आपको ज्यादा Advance Technology की जरूरत है, तो इलेक्ट्रिक गीजर (Electric Geyser) खरीद सकते हैं.

जरूर देखें गीजर की स्टार रेटिंग:

जब आप एक बार गीजर (Geyser) का प्रकार और ब्रांड तय कर लें, तो सुनिश्चित करें कि आपने उस स्पेशल गीजर की समीक्षा (Review) और रेटिंग (Rating) की जांच की है।

हां, वह रिव्यूज वेरिफाइड (Verified) या प्रामाणिक होने चाहिए और कोशिश करें कि 5 Star Rating वाला गीजर खरीदें।

इसके लिए आपको कुछ रिसर्च और होमवर्क करने की जरूरत है, साथ ही उस गीजर की बिजली की खपत (Electricity Consumption) और लागत की जांच करे।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.