HomeNewsइंटरनेट के बिना भी काम करेगा...

इंटरनेट के बिना भी काम करेगा Gmail, बहुत आसान है Google की सेटिंग, ऐसे करे ऑन

SHARE

इंटरनेट हमारी लाइफ का एक जरूरी हिस्सा बन गया है. बिना इंटरनेट Smartphone के बहुत से Smart Features किसी काम के नहीं होते हैं।

खासकर, अगर आप एक Official यूजर हों, जिसे अक्सर Gamil एक्सेस करने की जरूरत पड़ती है।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

बिना Internet आप Gmail कैसे यूज कर पाएंगे?

आप ऐसा कर सकते हैं. यानी इंटरनेट के बिना भी आप Gmail को यूज कर सकते हैं.

Google की मेल सर्विस यानी Gmail में आप बिना इंटरनेट के भी Mails को Read, Respond और Search कर सकते हैं।

इसके लिए आपको ध्यान रखना होगा कि आपके कम्प्यूटर में Chrome Browser सेटअप हो. Gmail को आप सिर्फ क्रोम की विंडो में Offline ओपन कर सकते हैं।

ध्यान रहे कि आप ऐसा Icognito Mode में नहीं कर सकेंगे.

ऐसे होगी गूगल की आसान सेटिंग

  • सबसे पहले यूजर्स को https://mail.google.com/mail/u/0/#settings/offline पर जाना होगा. 
  • यहां आपको ऑफलाइन मेल Enable करना होगा.
  • अब यूजर्स अपनी पंसद के हिसाब से Setting में बदलाव कर सकते हैं. मसलन आप तय कर सकते हैं कितने दिनों का Data Sync करना चाहते है।
  • Users को अब Save Changes पर क्लिक करना होगा

ऐसा करने के बाद यूजर्स का Inbox Bookmarked हो जाएगा, इससे आप बहुत ही आसान तरीके से Offline Mode में Gmail को एक्सेस कर सकेंगे,

जैसे ही आप किसी मेल को Offline Mode में भेजेंगे, वो Outbox Folder में चला जाएगा और इंटरनेट कनेक्टिविटी आने पर Automatically सेंड हो जाएगा

आप ऐसे ही इस Feature को ऑफ भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको https://mail.google.com/mail/u/0/#settings/offline पर जाना होगा,

Offline Mode के सामने नजर आ रहे बॉक्स Uncheck करना होगा, ऐसे आप इस खास फीचर को ऑफ भी कर सकते हैं।

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.