HomeNewsGold Hallmarking: इन ज्वैलर्स को दी...

Gold Hallmarking: इन ज्वैलर्स को दी सरकार ने राहत, सोने के पुराने हॉलमार्क वाले गहने जून तक बेचने की मिली मंजूरी

SHARE

Gold Hallmarking: आज यानी 2 April, 2023 से सोने की आभूषण में Hallmarking को अनिवार्य कर दिया है।

बता दें कि अब किसी भी Gold Jewelery को बचने के लिए उसके ऊपर 6 नंबर का Hallmark Unique Identification Number (HUID) होना आवश्यक है।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

हालांकि कल सरकार ने उन ज्वैलर्स को राहत दी है जिन्होंने अपने भंडार की पहले जानकारी दी थी और वो अपना गहनों का स्टॉक

अगले तीन महीने तक बेच सकते हैं। तो जानिए क्या है पूरी खबर और किन्हें सरकार ने बड़ी राहत का एलान Gold Hallmarking में किया है।

BIS ने मार्च में दी थी जानकारी ( Gold Hallmarking )

Indian Standards Bureau (BIS) ने मार्च में जानकारी देते हुए बताया था कि नए वित्त वर्ष ( Financial Year ) में Gold Hallmarking के

कोई भी दुकानदार बिना 6 Digit Hallmark Unique Identification (HUID) के सोने की ज्वैलरी नहीं बेच पाएगा।

इन ज्वैलर्स को मिला 3 और महीने का वक्त ( Gold Hallmarking )

सोने के गहनों के लिए छह अंकों वाली Gold Hallmarking, ‘Alphanumeric HUID’ (हॉलमार्क विशिष्ट पहचान) व्यवस्था लागू होने से एक दिन पहले सरकार ने ही जौहरियों को Gold Hallmarking में बड़ी राहत दी।

बता दें कि सरकार ने शुक्रवार को करीब 16,000 जौहरियों को जून तक ‘घोषित’ सोने के पुराने Gold Hallmarking वाले आभूषणों को बेचने की अनुमति दे दी।

अब इस तरह उन्हें तीन महीने का और वक्त मिल गया है। हालांकि, यह छूट July 2021 से पहले बने आभूषणों पर ही Gold Hallmarking लागू होगी।

अब इस संबंध में आभूषण उद्योग के निकायों के साथ हाल ही में हुई बैठक के बाद उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने Notification जारी किया है।

क्या है सरकार के नोटिफिकेशन में ( Gold Hallmarking )

नोटिफिकेशन के मुताबिक जानकारी दें कि मंत्रालय ने सोने के आभूषणों और सोने की कलाकृतियों की Gold Hallmarking आदेश, 2020 में संशोधन किया है।

और इसके तहत जिन जौहरियों ने पुराने हॉलमार्क वाले आभूषणों के अपने भंडार की पहले घोषणा की थी, उन्हें इन्हें बेचने के लिए 30 June, 2023 तक का वक्त दिया गया है।

वही , मंत्रालय ( Ministry ) में अतिरिक्त सचिव निधि खरे ने कहा कि देश में 1.56 लाख रजिस्टर्ड जौहरी हैं, जिनमें से 16,243 जौहरियों ने

इस साल एक July को अपने पुराने Hallmarked Jewelery का खुलासा किया था। तो उन्हें तीन महीने का

अतिरिक्त समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह अंतिम समय सीमा है और पुराने Stock को खाली करने के लिए और समय नहीं दिया जाएगा।

गौरतलब है कि भारतीय मानक ब्यूरो यानी Bureau of Indian Standards (BIS) ने आज एक अप्रैल से Gold Hallmarking वाले सोने के

आभूषणों के लिए छह अंक के ‘Alphanumeric’ HUID को अनिवार्य कर दिया है।

Telegram GroupCilck Here
Internal Links Cilck Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.