HomeIndiaGold Price Today: सोना फिर उछलकर...

Gold Price Today: सोना फिर उछलकर 57 हजार के करीब पहुंचा, चांदी हुई एकदम से सस्ती, जानें दोनों धातुओं की कीमती

SHARE

Gold Price Today: सोने के भाव में आज फिर तेजी से दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में अब यह सोमवार को सोने का भाव

पूरे114 रुपये से बढ़कर 56,982 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,868 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

अब हालांकि, चांदी की कीमत 319 रुपये टूटकर 66,802 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. HDFC Securities के वरिष्ठ Analyst Saumil Gandhi जी ने यह कहा,

दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 114 रुपये की तेजी के साथ 56,982 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी.

अब इसके अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,863 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित बंद हुआ जबकि चांदी नुकसान के

साथ ही यह 21.97 डॉलर प्रति औंस रह गई. वरिष्ठ Analyst Saumil Gandhi जी ने कहा कि Comex में सोना अपरिवर्तित रुख के साथ कारोबार कर रहा था.

गोल्ड ईटीएफ से 199 करोड़ रुपये की निकासी 

निवेशकों ने Gold Exchange Traded Fund (Gold ETF) से January में 199 करोड़ रुपये की निकासी की थी. इसके साथ ही

यह Gold ETF से निकासी का यह लगातार तीसरा महीना रहा. SIP में रिकॉर्ड प्रवाह के बीच अन्य खंडों की तुलना में निवेशक शेयरों में

बता दें कि निवेश को तरजीह दे रहे हैं. भारतीय Association of Mutual Funds (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार,

निवेशकों द्वारा Gold ETF से December, 2022 में 273 करोड़ रुपये और November में 195 करोड़ रुपये की निकासी की गई थी.

अब उससे पहले Gold ETF में अक्टूबर में 147 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था. इसका भी दबाव सोने पर देखने को सभी को मिलेगा है.

इक्विटी में निवेश बढ़ा रहे निवेशक

Morningstar India की वरिष्ठ विश्लेषक Senior Analyst Kavita Krishnan ने कहा कि इक्विटी आधारित म्यूचुअल फंड का आकर्षण बढ़ने से

इसके निवेशक Gold ETF से पैसा निकालकर शेयरों में लगा रहे हैं. निकासी की एक और वजह सोने की कीमतों में तेजी है।

अब निकासी ( Withdrawal ) के बावजूद gold ETF के प्रबंधन के तहत शुद्ध परिसंपत्तियां ( AUM ) December अंत के 21,455 करोड़ रुपये से

बढ़कर January के अंत में 21,836 करोड़ रुपये हो गईं. इससे यह लगता है कि Gold ETF ईटीएफ निवेशकों के लिए

सोने में निवेश करने का अच्छा तरीका बना हुआ है लेकिन यह अधिकतर सोने की भौतिक मांग और आपूर्ति ( Physical Demand and Supply ) पर निर्भर है.

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.