HomeCareerGoogle Free Courses: अब आप भी...

Google Free Courses: अब आप भी कर सकते हैं फ्री में सर्टिफिकेट कोर्स, अगर एक भी कर लिया तो लाइफ सेट…

SHARE

Google Free Courses : आज कल बच्चों की पढ़ाई Parent के भारी पड़ रही है. Higher Education की बात की जाए तो इनकी फीस लाखों तक हैं,

जिसे हर Parent के लिए Afford कर पाना मुश्किल होता है. छात्र अगर Degree ले भी लेते हैं तो Job मिलना आसान नहीं होता है.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

बात अगर Digital Education की जाए तो इसने छात्रों को भरी फीस से छुटकारा दिला ही दिया है.

जिस Course के लिए लाखों रुपये देने पड़ते थे वहीं Course Digital Education ने हजारों में उपलब्ध करा रहा है.

आजकल Digital पढ़ाई को लेकर युवाओं में क्रेज बढ़ गया है. Digital पढ़ाई छात्रों के लिए बेहद सुविधाजनक है. छात्र कहीं भी कभी भी किसी भी समय Digital पढ़ाई कर सकते हैं.

आज हम आप सभी को Google के कुछ Courses के बारे में बताएंगे इस Courses को करने के बाद आप Life में अच्छी कमाई कर सकते हैं.

साथ ही Google इन Courses (Google Free Courses) के लिए Fees भी नहीं लेगा ये बिल्कुल Free हैं.

आज हम Google से किसी भी सवाल का जवाब जान सकते हैं. Google ज्ञान का भंडार है, जिससे हम जितना चाहे ज्ञान ले सकते हैं और अपने टाइम के अनुसार. Google दुनिया की सबसे बड़ी Technical Company है.

जो हर देश में हर भाषा में उपलब्ध है. Google के Platform पर कई सारे Free Online Course मौजूद है. Google से इन Course को करने के बाद छात्रों को Certificate भी देती है.

Google के इन Course को कहीं से भी आसानी से सीख सकते हैं.साथ ही इस Course के बाद आप अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.हम आपको इन Free Online Course के बारे में बताते हैं.

Artificial Intelligence Course

आपको यदि Artificial Intelligence (AI) Interest के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की सोच रहे हैं, तो आप Google Free Course के जरिए AI की बेसिक सीख सकते हैं.

इनमें से एक ‘AI Basics’ का Course हैं. हम आपको बता दें कि Artificial Intelligence Future में बहुत कारगर साबित होगी. इसलिए इस से जुड़ी बेसिक जानकारी आप इस Course के जरिए सीख सकते हैं.

Machine Learning Course

अगर आप मशीनों को समझने और उन्हें Repair करने में ज्यादा मन लगता है तो आप Google की Machine Learning Course अपना सकते हैं.

इस Course से बेसिक चीजों को आप सीख सकते हैं. हम आपको बता दें कि ये Course भी Google पर मुफ्त है. Google से आप Video के जरिए पढ़ाई कर धीरे-धीरे इसके बारे में समझ सकते हैं.

आपको अगर एक बार में कोई चीज समझ नहीं आती है तो आप इसे दोबारा भी देख सकते हैं और समझ सकते हैं.

Digital Marketing Course

इस Course को आप अगर किसी कॉलेज या संस्थान से करते हैं, तो काफी पैसे आपके खर्च करने पड़ेगे जबकि Google इस Course Online को मुफ्त में सीखा रहा है.

और इस Course के लिए Certificate भी दे रहा है. छात्र इस Course को Mobile या Laptop पर पूरा सीख सकते हैं.

इस Course पूरा सीखने के बाद एक छोटा-सा टेस्ट आपके देना होगा, टेस्ट पास करने पर आपको Certificate मिल जाएगा.

Business Course

आजकल हर चीज एक Click पर धर बैठे Order किया जा सकता है. इसे Online Business कहा जाता है. किसी भी Business का Online होना आज के समय में बेहद जरूरी है.

आप अपने Business को Online कैसे ले जा सकते हैं? इसके लिए क्या Strategy अपनानी चाहिए? इससे जुड़ी कोर्स भी Google पर Free में कर सकते है.

तीन घंटे के Course में आपको Business Strategy, E-Commerce, E-mail Marketing, Local Marketing, Social Media की Strategy Free में सीख सकते हैं. इस Course के बाद आप अपना Business ओर बढ़ा सकते हैं

Speaking in Public

Publicly बोलने में आप अगर झिझकते हैं या आपको डर लगता है तो Google का यह Course आपकी सहायता करेगा.ये Course भी Google पर Free है।

Telegram GroupCilck Here
Internal Links Cilck Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.