Free Courses by Google: पढ़ाई में यदि आपको थोड़ा सा कुछ अलग करना हो तो फिर उसकी Fees काफी ज्यादा हो जाती है।
अब कई बार तो उसको वहन करना भी मुश्किल हो जाता है और Admission नहीं ले पाते तो कई बार Timing की भी समस्या आ जाती है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
आज हम आपको ऐसे Courses के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप बिलकुल फ्री में कर सकते हैं।
इन courses को करने के दौरान आपको सीखने को तो बहुत कुछ मिलेगा ही, साथ ही Certificate भी मिलेगा।
Artifical Intelligence
यदि आप Artifical Intelligence में भविष्य में काम करना चाहते हैं तो Google के जरिए ‘AI Basics’ का कोर्स कर सकते हैं
Artifical Intelligence तकनीक भविष्य में बहुत कारगर साबित होने वाली है। इसलिए इसके बारे मे थोड़ी बहुत जानकारी आप इस कोर्स के माध्यम से ले सकते हैं।
Business Courses
आज के समय में किसी भी Business की Online उपस्थिति होना बहुत जरूरी है।
यदि अपने Business को Online कैसे ले जा सकते हैं? इसके लिए क्या Strategy अपनानी चाहिए? इससे संबधित भी गूगल का एक फ्री कोर्स उपलब्ध है।
यह पूरे तीन घंटे का Course है। इसमें Business Strategy, E-Commerce, E-mail Marketing, Local Marketing, Social Media की स्ट्रेटजी जैसी बातें फ्री में सिखाई जाएंगी।
Digital Marketing।
वर्तमान में Digital Marketing के माध्यम से बहुत से युवा अच्छी कमाई कर रहे हैं। इस Course को यदि आप किसी संस्थान से करते हैं तो,
उसके लिए आपको लाखों रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं जबकि Google की ओर से यह Absolutely Free Online Course में करवाया जाता है।
इस Course को आप कहीं से भी अपने Mobile aur Laptop की सहायता से पूरा कर सकते हैं।
Course पूरा करने के बाद आपको एक Exam देना होता है और परीक्षा पास करने के बाद आपको Certificate जारी कर दिया जाता है।
Machine Learning
यदि आपकी रुचि Machine Learning में है और आप इसकी Basic बातों को सीखना चाहते हैं तो Google पर Free में इसके लिए भी Online Course।
यहां आपको Video के जरिए पढ़ाई कराई जाती है और Concept को समझाया जाता है।
यदि आपको कोई चीज एक बार में समझ नहीं आती है तो आप वीडियो को दोबारा भी देख सकते हैं और अपने सीखने के क्रम को जारी रख सकते हैं।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |