FD Rate Hike: FD ने Investment करने वाले ग्राहकों के लिए एक बड़ी ही खुशखबरी है.
Government Bank UCO ने 2 करोड़ से कम की एफडी की ब्याज दरों में 0.45 प्रतिशत या फिर 45 Basis Points इजाफा किया है.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
ये उन ग्राहकों के लिए अच्छा मौका है, जो एफडी में निवेश करना पसंद करते हैं.
अब बैंकों की ओर से 7 दिनों से लेकर 5 साल और इससे अधिक की FD की ब्याज दरों में इजाफा किया गया है.
अब इस Bank के द्वारा सामान्य नागरिकों को FD पर 2.90 प्रतिशत से लेकर 5.75 प्रतिशत का दिया जा रहा है.
वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को अलग- अलग अवधि की FD पर 3.15 प्रतिशत से लेकर 6.00 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है.
UCO Bank की एफडी पर ब्याज दर
बैंक के द्वारा 7 दिनों से लेकर 29 दिनों तक की FD पर 2.90 Percentage Interest दिया जा रहा है, जो कि पहले 2.55 प्रतिशत था.
बैंक की ओर से यह 30 दिनों से लेकर 45 दिनों तक एफडी पर ब्याज को 0.20 Percentage बढ़ा दिया गया है और अब इस अवधि की एफडी पर 3.00 Percentage Interest मिल रहा है.
UCO Bank के द्वारा 46 से 90 दिनों की FD पर अब 3.50 Percentage Interest, 91 से 180 दिनों तक की
FD पर ब्याज को 0.05 Percentage बढ़ाकर 3.70 Percentage Interest से 3.75 Percentage कर दिया गया है.
बैंक की ओर से यह पूरे 181 दिनों से लेकर 364 दिनों तक की FD पर 4.65 Percentage Interest दिया जा रहा है, जो पहले 4.40 Percentage Interest था.
इसके साथ ही एक साल से लेकर दो साल तक की FD पर ब्याज 0.45 प्रतिशत बढ़ाकर 5.75 प्रतिशत कर दिया गया है.
Bank की ओर से पहले इस अवधि की FD पर 5.30 Percentage Interest दिया जा रहा था.
इसमे दो साल से अधिक और तीन साल से कम की FD पर ब्याज 5.30 Percent से बढ़कर 5.60 Percent तक कर दिया गया है. इसमें 0.30 Percent का इजाफा किया गया है.
लंबी अवधि की FD पर Interest दरें
UCO में तीन साल से अधिक और पांच साल से कम की FD कराने पर Bank की और से 5.60 Percent का ब्याज दिया जा रहा है.
वहीं, पांच साल और इससे अधिक तक की FD पर ब्याज को 5.30 Percent बढ़ाकर 5.50 Percent तक कर दिया गया है. इसमें 0.20 Percent तक का इजाफा किया गया है.
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |