Government Hospital Jobs: बिहार सरकार के Health Minister मंगल पांडेय ने मंगलवार को बयान दिया है कि आगामी 3 महीने में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 13,813 लोगों की बहाली होगी।
इसमें Counselor के पद पर 579, ANM 8,853, Senior Tribalizer Manager – 193, Hospital Manager – 94, District Planning Coordinator – 15, District Dos TV Supervisor – 13, Community Health Officer के 4050 पद शामिल है.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
भाजपा प्रदेश कार्यालय के Cooperation Program के दौरान पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि Health Department को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए,
जो मानव बल अस्पतालों के अंदर चाहिए उसी के Nimit Health Department द्वारा अलग-अलग पदों पर बहाली की जायेगी.
श्री पांडेय ने कहा कि Health Department के पुराने भवन जहां थे वहां नये भवन बनाये जा रहे है, केन्द्र सरकार द्वारा उपकरण, दवा एवं सभी प्रकार के संसाधनों की व्यवस्था दी जा रही है.