RRC Railway Recruitment 2022 : Railway Recruitment Cell Central Railway (RRC CR) ने
Stenographer, Sr. Comml Clerk Cum Ticket Clerk, Goods Guard, Station Master, Jr. Accounts Assistant समेत कई पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
Railway Jobs की तैयारी कर रहे योग्य उम्मीदवार RRC सेंटर रेलवे की Official Website पर जाकर अभी Online Apply कर सकते हैं।
28 November तक कर सकते हैं आवेदन
RRC Railway Recruitment 2022 Notification के मुताबिक, सेंट्रल रेलवे में विभिन्न पदों पर 500 से ज्यादा रिक्तियां भरी जाएंगी।
इसके साथ ही योग्य उम्मीदवार 28 November 2022 तक या इससे पहले Online Mode में आवेदन कर सकते हैं।
यह रेलवे भर्ती RPF/RPSF कार्मिकों को छोड़कर मध्य रेलवे के सभी सेवारत नियमित रेल कर्मचारियों के लिए ही है।
Vacancy Details
Stenographer – 08 Posts
Senior Common Clerk cum Ticket Clerk – 154 Posts
Goods Guard – 46 Posts
Station Master – 75 Posts
Junior Accounts Assistant – 150 Posts
Junior Common Clerk cum Ticket Clerk – 126 Posts
Accounts Clerk – 37 Posts
Total No. of Vacancies – 596
Educational Qualification
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं Intermediate परीक्षा पास उम्मीदवार के साथ-साथ Bachelor Degree प्राप्त कर चुके उम्मीदवार
इस रेलवे भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। पोस्ट वाइज Education Qualification की जानकारी आप नीचे दिए गए रेलवे जॉब नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।
Age Limit
यदि आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की उम्र 01 January 2023 को अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष,
OBC उम्मीदवारों के लिए 45 वर्ष और SC/ST उम्मीदवारों के लिए 47 वर्ष होगी।
यह रेलवे भर्ती RPF/RPSF कार्मिकों को छोड़कर मध्य रेलवे के सभी सेवारत नियमित रेल कर्मचारियों के लिए है।
Selection Process
आवेदकों को Computer Based Test or Written Test में बैठने के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा में Objective Type Questions पूछे जाएंगे।
उम्मीदवारों का चयन Merit List के आधार किया जाएगा। इसके बाद shortlisted उम्मीदवारों को Document Verification and Medical Test के लिए बुलाया जाएगा।
How to apply?
सबसे पहले सेंट्रल रेलवे की Official Website https://rrccr.com/Home/Home पर जाएं।
होम पेज पर ‘Online application for various post under GDCE quota’ में ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
यदि आप पहले से रजिस्टर्ड नहीं हो तो न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और Registration करें।
जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आगे बढ़ें।
Personal Details, Employment Details, Educational Qualification जरूरी डॉक्यूमेंट्स दर्ज करते हुए एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
ध्यान रहे फॉर्म सबमिट करने से पहले फिर से पढ़ लें, क्योंकि Submit के बाद कोई एडिट ऑप्शन नहीं दिया जाएगा।
आगे के लिए Confirmation Page Download करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।
Document Verification and Medical Test
CBT Exam & Aptitude Test में पास होने वाले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
साथ ही मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को Document Verification and Medical Test के लिए बुलाया जाएगा।
Document वerification के दौरान उम्मीदवारों को अपने original documents लाने होंगे।
डीवी और मेडिकल टेस्ट की तारीख Official Website पर नोटिस जारी कर उचित समय पहले दे दी जाएगी।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |