LPG Gas Cylinder QR Code: अगर आपके पास भी घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) का कनेक्शन है तो यह खबर आपके काम की है।
इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी खुश हो जाएंगे, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) की तरफ से QR कोड बेस्ड सिलेंडर को लॉन्च किया गया है और इससे आप सिलेंडर को Track and Trace कर सकेंगे।
________________________
अपने कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट की नोटिफिकेशन समय रहते जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो लिंक पर क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलेगा.
एलपीजी सिलेंडर को ट्रैक कर सकेंगे:
इंडियन ऑयल (IOCL) के चेयरमैन श्रीकांत माधव ने बताया कि अगले 3 महीने में सभी Domestic Gas Cylinder में QR Code होगा।
वर्ल्ड एलपीजी वीक 2022 (World LPG Week 2022) के मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह एक क्रांतिकारी बदलाव है क्योंकि ग्राहक LPG Cylinder को ट्रैक कर सकेंगे।
नए सिलेंडर पर वेल्ड किया जाएगा QR कोड:
उन्होंने बताया QR Code के जरिये ग्राहक सिलेंडर के बारे में पूरी जानकारी ले सकेंगे।
मसलन सिलेंडर को कहा पर बोतल बंद (Refilling) किया गया है और सिलेंडर से जुड़े क्या Safety Test किए गए हैं.
QR Code को मौजूदा सिलेंडर पर लेबल के माध्यम से चिपकाया जाएगा, वहीं नए सिलेंडर पर इसे वेल्ड किया जाएगा।
QR कोड एम्बेडेड 20 हजार एलपीजी सिलेंडर जारी:
यूनिट कोड बेस्ड ट्रैक के तहत First Phase में QR Code के साथ एम्बेडेड 20 हजार LPG Cylinder जारी किए गए.
आपको बता दें कि यह एक प्रकार का Bar Code है, जिसे Digital Device द्वारा रीड किया जा सकता है।
पुरी ने कहा कि अगले 3 महीनों में सभी 14.2 Kg के घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर QR Code लग जाएगा.
उन्होंने कहा Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY) के लॉन्च होने से पहले देश में स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन की उपलब्धता ग्रामीण परिवारों के लिए बड़ी चुनौती थी और केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी Ujjwala Yojana शुरू होने के बाद ग्रामीणों को सहूलियत हुई है।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |