Graduate Chaiwali’ नाम से सुर्खियां बटोरने वाली Priyanka Gupta का रोते हुए Video Viral हो रहा.
जिसमें उन्होने Patna Municipal Corporation and systems of Bihar को जमकर कोसा है.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
और सिसक-सिसक कर रोते हुए Priyanka Gupta ने अपना दर्द बयां किया, Priyanka ने यह कहा कि ‘आप सब तो मुझे जानते ही होंगे Graduate Chaiwali…
So Called Graduate Chaiwali, हम अपनी हद भूल गए थे।’ मेरी औकात बस किचन तक है, चूल्हा चौका करना, शादी करके अपने घर जाना.
Buniness तो मेरा अधिकार है ही नहीं।’ रो-रोकर ये बातें पटना की ‘Graduate Chaiwali’ Priyanka Gupta ने कहीं
प्रियंका का फूट-फूट कर रोते हुए वीडियो
Priyanka ने कहा कि मुझे तो लगा था कि हम बिहार में कुछ Different कर रहे थे तभी ना आप सपोर्ट कर रहे थे। लेकिन हम अपना हद भूल गए थे.
ये बिहार है… यहां लड़कियों की औकात बस इतनी होती है कि वो किचन तक सीमित रहती हैं। यह होना भी चाहिए.
लड़कियों को आगे बढ़ने का कोई हक नहीं होता। Priyanka यही नहीं रुकी, उन्होने कहा कि ‘यहां पटना में बहुत सारा काम होता है,
गैर-कानूनी तरीके से बहुत सारा काम होता है। अवैध तरीके से शराब बेचा जाता है लेकिन वहां System Active नहीं होता.
लेकिन कोई लड़की अपना Business कर रही है तो उसको बार-बार परेशान किया जाता है.
प्रियंका गुप्ता बोलीं ‘कंपनी बंद करने जा रहे’
‘Priyanka, known as ‘Graduate Chaiwali’, said, ‘जब मुझे लगा कि कमिश्नर सर से परमिशन मिला है कि वहां कुछ दिन के लिए हम अपनी कार्ट लगा सकते हैं.
फिर वहां से बार-बार हमारा कार्ट बिना जानकारी दिए कैसे उठा लिया जाता है। जिन-जिन लोगों से Franchisee ली गई थी हम उनके पैसे लौटाने जा रहे.
Company बंद करने जा रहे, अब हम वापस घर जा रहे।’ बुरी तरह से रोते हुए Priyanka ने कहा कि ‘Thank you Municipal Corporation, thank you Bihar के सिस्टम.
लोगों ने मुझे औकात दिखा दी कि लड़की हो… घर में रहो। बाहर निकल कर कुछ करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि ये Bihar है.
पहले भी नगर निगम ने हटाया था ठेला
पटना की ग्रेजुएट चाय वाली Priyanka Gupta के स्टॉल को नगर निगम ने पहले भी हटाया था, जिसके बाद Priyanka Gupta ने RJD Chief Lalu Prasad Yadav से मुलाकात की और
मदद की गुहार लगाई. लालू से मिलने के बाद निगम के अधिकारियों ने Priyanka को उनका ठेला वापस कर दिया था.
Who is Graduate Chaiwali’ Priyanka Gupta?
अर्थशास्त्र में Graduate Priyanka Guptaतब सुर्खियों में आई थीं जब पटना वीमेंस कॉलेज के पास उन्होंने चाय की दुकान शुरू की थी.
प्रियंका ने साल 2019 में अपना Graduation किया था. करीब दो साल तक नौकरी की तलाश की लेकिन कहीं Job नहीं मिली.
इसके बाद उन्होंने चाय की दुकान का खोलने का फैसला लिया था. Bihar बिहार के पूर्णिया की रहने वाली हैं और वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से अर्थशास्त्र में Graduation किया.
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |