Graduate Pass Scholarship: राज्य के स्नातक पास (Graduated) लाखों छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है!
बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) जल्द ही बिहार के लाखों छात्राओं को Graduation पास करने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में 50 50 हज़ार रुपये देने वाली है.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
जिसको लेकर विभाग (Department) तैयारी पूरी कर दी गई है. जल्द ही Online Portal के माध्यम से छात्राओं को आवदेन करना होगा.
जिसके बाद सीधा उनके Bank account खाते में DBT(Direct Benefit Transfer) के माध्यम से पैसे भेजे जाएंगे.
Education Department ने सभी कुलपतियों (Vice chancellors) को चिट्ठी लिखकर लाभुक छात्राओं (Benificiary Girl Students)के लंबित आवेदनों को पोर्टल पर Upload कराने हेतु आवश्यक टैक्निकल तैयारी सुनिश्चित करने को कहा है.
इस बारे में पहले ही डिपार्टमेंट के स्तर से प्रशिक्षण कार्यशाला (Training Workshop) कराई जा चुकी है.
पोर्टल पर आवेदनों के वेरिफिकेशन के बाद लाभुकों (Benificiary) के खाते में प्रोत्साहन राशि के रूप में 50-50 हजार रूपए की राशि DBT के माध्यम से भेजी जाएगी.
काफी आवेदन जांच के लिए लंबित:
शिक्षा विभाग (Education Department) ने अपने निर्देश में कहा है कि राज्य के विश्वविद्यालयों (State Universities) में पौने दो लाख छात्राओं के एप्लीकेशन जांच के लिए लंबित (Pending) पड़े हैं.
यह काफी गंभीर मामला है. शैक्षणिक सत्र (Academic Session) 2015-18 एवं 2016-19 और 2017-20 में स्नातक पास (Graduated) छात्राओं के आवेदनों के Verification नहीं होने से राशि अभी तक नहीं मिली है.
इस बारे में शिक्षा विभाग ने कई बार कुलपतियों (Vice chancellors) को निर्देश दिया है..
- बिहार की पौने दो लाख स्नातक पास (Graduated) छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने की तैयारी
- लाभुक लड़कियों (Benificiary Girl Students) के बैंक अकाउंट्स में DBT के माध्यम से राशि भेजी जाएगी
- 7 जुलाई से पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे आवेदन (Application)
- एजुकेशन डिपार्टमेंट ने सभी Universities को दिया निर्देश
- ग्रेजुएटेड छात्राओं के आवेदन अब पोर्टल पर ही जमा किए जायेंगे
प्रत्येक विश्वविद्यालय के स्तर (University Level) पर आवेदनों का वेरिफिकेशन होने पर ही लाभुकों (Benificiaries) को राशि का भुगतान हो पाएगा.
सेशन 2020-21 एवं 2021-22 बैच की स्नातक पास करने वाली छात्राओं के आवेदन (Applications) अब पोर्टल पर ही जमा होंगे, ताकि आवेदनों का ससमय सत्यापन (On Time Verification) हो सके और लाभुकों को प्रोत्साहन राशि वक्त पर भेजी जा सके.
7 जुलाई से Portal पर आवेदन अपलोड होंगे. Portal पर गलत नाम से आवेदन अपलोड नहीं किया जा सकेगा.
आवेदन के समय ही आवेदक (Applicant) के नाम, महाविद्यालय (College) और विश्वविद्यालय (University) के साथ ही किस विषय (Subject) के लिए मान्यता मिली है, की जांच हो जाएंगी.
ऐसे करें बिहार ग्रेजुएट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाएँ.
- Home page पर योजना के लिंक पर क्लिक करें.
- पंजीकरण (Registration) प्रक्रिया को पूरा करें
- उसके बाद आवेदन फॉर्म (Application Form) भरें
इस प्रकार आप स्नातक स्कॉलरशिप (Graduation scholarship) के लिए आवेदन कर सकते है