Sports News: Delhi Capital vs Gujarat Titans IPL 2023 दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में Delhi Capital को Gujarat Titans के हाथों 6 Wicket से हार का सामना करना पड़ा.
4 अप्रैल को खेले गए इस मुकाबले में Gujarat Titans ने जीत हासिल कर इस Season की लगातार दूसरी जीत हासिल की.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
मैच में Delhi Team ने Toss हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 Over में 162 रन बनाए. वहीं, 163 रन का पीछा करते हुए Gujarat Titans ने 18.1 Over में ही लक्ष्य हासिल किया.
इस जीत में डेविड मिलर ने मैच विनिंग पारी खेली और उनका साथ साई सुदर्शन ने बखूबी निभाया.
Delhi Capital vs Gujarat Titans: Gujarat Titans ने Delhi Capital को 6 विकेट से रौंदा
दरअसल, पहले Batting करते हुए Delhi Capital की शुरुआत बेहद ही खराब रही. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ महज 7 रन बनाकर ही पवेलियन लौटे.
इसके बाद मिचेल मार्श भी 4 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे. हालांकि, इसके बाद Captain David Warner ने टीम की पारी को संभालने का पूरा प्रयास किया, लेकिन वो भी 37 रनों के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे.
वहीं, डेब्यूटेंट अभिषेक पटेल ने 20 रन बनाए. उन अलावा स्टार ऑलराउंडर Akshar Patel ने 36 रनों की पारी खेली और टीम को 162 रन के स्कोर तक पहुंचाया. Rashid Khan Mohammed Shami ने चटकाए 3-3 Wicket
Gujarat Team की तरफ से Rashid Khan Mohammed Shami ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया.
इस मुकाबले में दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट हासिल किए. दोनों ने Delhi Team के बल्लेबाजों को इस पिच पर रन बनाने से रोका और Gujarat Team को मजबूती देने का अहम काम किया.
Gujarat Titans की जीत में चमके David Sai Shankar
163 रन का पीछा करते हुए Gujarat Titans की शुरुआत खराब रही. दोनों सलामी बल्लेबाज Gill and Saha 14-14 रन बनाकर 36 के Score अपना विकेट गंवा बैठे.
दोनों को एनरिक नाख्य ने आउट किया. इसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान Hardik Pandya 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने आए Vijay Shank ने 29 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम की पारी को संभाला.
वहीं, साई सुदर्शन के शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद अंत में David Miller ने मिलर परफॉर्मेंस दिखाकर मैदान पर छक्कों की बरसात कर दी.
डेविड ने 16 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के रहे. वहीं, साई ने 29 रन बनाए.
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |