Home Business Ideas: अगर आप भी Business शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपके पास पूंजी (Finanace) की कमी है तो आप अपने घर की छत (Roof) से अपना काम शुरू कर सकते हैं।
अगर आप कहीं किसी भी शहर या गांव या फिर Metro City में रहते हैं और आपके पास छत (Roof) है तो आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
घर की छत से भी कई तरह के Home Business Ideas शुरू किए जा सकते हैं. इन Home Business Ideas में आपकी अच्छी-खासी कमाई भी होती है और सबसे खास बात ये है कि इसमें इन्वेस्टमेंट (Investment) भी बहुत कम करनी होती है.
आज हम आपको बता रहे हैं 4 Rooftop Business के बारे में..
सोलर प्लांट से कमाए पैसा:
दुनिया भर में Pollution बढ़ने के साथ ही Solar Power को लेकर सजगता बढ़ी है. Government भी इसे बढ़ावा दे रही है।
ऐसे में अपनी बिल्डिंग और घर की छत पर आप Solar Plant लगाकर डबल फायदा उठा सकते हैं. इससे बिजली का बिल (electricity bill) भी बचेगा और आपकी बढ़िया कमाई भी हो जायेगी।
इसके लिए आपको एरिया के Discom ( A Scheme for the Financial Turnaround of Power Distribution Companies) संपर्क करना होगा.
जो Solar Panel से बननी वाली बिजली (Electricity) के लिए घर पर एक मीटर लगाते है।
दिल्ली में Per Unit 5.30 रुपये के आधार पर DISCOM पैमेंट करती है. Solar plant के लिए आपको केवल 70 से 80 हजार रुपये प्रति किलोवाट के हिसाब से Investment करना होगा, जिसके जरिए आप 25 साल तक Return ले सकते हैं।
टैरेस फार्मिंग से कमाए पैसा:
Terrace Farming अपने देश में बहुत पॉपुलर हो रही है. इसके लिए आपको अपनी Building की छत पर Green House बनाना होगा।
जहां, Polybag में सब्जियों के पौधे (Vegetables) लगाए जा सकते हैं और ड्रिप सिस्टम (Drip System) से सिंचाई की जा सकती है।
तापमान (Temprature) और नामी (Mositure) को कंट्रोल करने के लिए आपको इसके Equipments लगाने होंगे. पॉलीबैग में मिट्टी व कोकोपीट (Kind of Fertilizer) भरने होंगे।
इसके लिए आप जैविक खाद (Organic Manure) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
अब बात Marketing की करें तो एक बार लोगों को आपके बारे में पता चल जाएगा तो लोग खुद ही ताजी सब्जियां (Fresh vegetables) खरीदने आपके पास आने लगेंगे।
बिजनेस में बढ़ोतरी होने के बाद आप उनके घरों तक सब्जियां (Vegetables) उपलब्ध कराने के लिए Delivery Boy भी रख सकते है।
मोबाइल टावर लगा कर कमा सकते हैं पैसा:
आपकी Building की छत खाली है और आप अगर उसका कुछ खास उपयोग नहीं कर रहे हैं तो आप उसे Mobile Companies को किराए (Rent) पर दे सकते है।
इससे आपकी Income भी अच्छी होगी. कंपनियां यहां Mobile Tower लगाकर आपको अच्छी खासी रकम हर महीना देंगी.
हालांकि, इसके लिए आपको अपने आस पास के लोगों से ‘No Objection Certificate’ लेना होगा और स्थानीय नगर निगम से भी परमिशन लेनी होगी।
होर्डिंग्स लगवाकर करे कमाई:
अगर आपका घर या बिल्डिंग Prime Location पे है या फिर जो दूर से भी आसानी से दिख जाता हो या किसी Main Road बगल से गुजरती है तो आप अपनी छत पर होर्डिंग्स (Hoardings On Roof) लगवा कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
हर शहर में ऐसी कई Advertising Agency हैं, जो Outdoor Advertising का काम करती हैं।
आप चाहें तो इस तरह की Adverstising Agency से संपर्क कर सकते हैं, जो हर तरह की क्लीयरेंस लेने के बाद आपकी छत पर होर्डिंग लगाए।
हालांकि, आपको बता दें कि आपका सचेत (Conscious) रहना बेहद जरूरी होगा क्योंकि Hoarding लगाने से पहले ये जानना जरूरी है की एजेंसी के पास Clearance है या नहीं।
वरना आप के खिलाफ सरकारी कार्रवाई हो सकती है।
पापड़–अचार बनाने का बिजनेस:
महिलाओं के लिए लघु उद्योग (Small Business) शुरुआत करने के लिए कई तरह की Schemes चलाई जा रही हैं।
इनमें उन्हें पापड़ एवं अचार (Wafer or Pickles) आदि बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है।
आप चाहे तो ये ट्रेनिंग लेने के बाद घर की खाली छत (Roof) का इस्तेमाल इस Rooftop Business के लिए कर सकती हैं. इसमें सरकार (Government) की ओर से लोन भी मुहैया करवाया जाता है।
इसके लिए आप आंगनबाड़ी केंद्र (Anganbadi Centre) से भी संपर्क कर सकते हैं।
बैंक भी करती है मदद:
अगर आपके पास Business की शुरूआत करने के लिए पर्याप्त पूंजी (Enough Money) नहीं है तो अब आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
ऐसे कई बैंक है जो आपको चुनिंदा बिजनेस के लिए Banking loan भी Sanction करते हैं।
बाजार में कई बहुत सारी Agencies भी हैं, जो छत से बिजनेस (Rooftop Business) के लिए ऑफर देती हैं।
इसके तहत आपको सोलर Solar Industry से लेकर Telecom Industry, Agriculture Industry, Real Estate Industry के लिए लोन मिल सकता है।
Internal Links | Click Here |