HomeHealthMosquito Repellent Remedies : मच्छर से...

Mosquito Repellent Remedies : मच्छर से बचने का घरेलू नुख्सा, ऐसी क्रीम बनाये जिससे मच्छर आपको छू भी न पाएं

SHARE

Stay Safe From Mosquitoes : बरसात के मौसम में मच्छरों से बहुत ही ज्यादा खतरा रहता है, देखने को तो ये एक छोटा सा जीव है लेकिन ये बहुत सारी जानलेवा बीमारियों का कारण भी बनता है।

मच्छरों की बहुत सी प्रजातियां होती हैं, ये Dengue, Chikungunya और Malaria जैसी बड़ी ही गंभीर बीमारियां को फैलाते हैं, लेकिन यदि मच्छरों के काटने से पहले ही सावधानी बरत ली जाए तो हम इन बीमारियों से आसानी से बच सकते हैं।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

बता दे कि खास कर बारिश और गर्मी के दिनों में मच्छरों की तादाद में बेहिसाब इजाफा होता है, इसलिए इन दिनों में इनसे बचने के तरीके जानना बेहद जरूरी है।

मच्छरों के काटने से बचने के लिए कई सारी Cream और Medicines चलन में हैं, लेकिन इन सभी अधिक मात्रा में Chemical मिले होते हैं जो हमारे Body और Skin के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं।

आज हम आपके लिए ऐसे तरीके के बारे में जानेंगे जिससे हम घर पर ही Cream बनाकर मच्छरों से दूर रह सकते हैं और बिमारियों से हम बच सकते हैं।

क्या सामान चाहिए?

मच्छरों से बचने के लिए हम मधुमक्खी के छत्ते से पहले Natural Cream और Lotion बनाएंगे, इसके लिए मधुमक्खी के छत्ते ( Beeswax-1 /4 कप) के अलावा नारियल तेल, विटामिन E का तेल (1/4 कप),

Stearic Acid Powder (1 चम्मच), Baking Soda ( 1/4 कप), गर्म पानी (3/4 कप), नीलगिटी के तेल और सिट्रोनेला के नैचुरल तेल (Essential Oil) की जरूरत होगी…

कैसे बनाएं मच्छर से बचाने वाला लोशन?

  • • Lotion बनाने के लिए सबसे पहले आपको मधुमक्खी के छत्ते से निकाले हुए मोम (Beeswax) को Coconut Oil और विटामिन E के तेल के साथ मिलाकर इसे गर्म करें।
  • • गर्म पानी में एक चम्मच Becking soda मिलाएं,

  • चम्मच या Blender की मदद से अच्छी तरह इसे Mix करें।
  • अब नारियल के तेल और मोम के Mixture में पानी मिलाएं बता दे कि ये ठीक तरीके से मिल नहीं पाता है इसलिए Blender का इस्तेमाल करें।
  • अब इस पूरे Mixture को कुछ देर के लिए बर्फ में रखें।
  • Mixture में 10 बूंद नीलगिरी और 10 बूंद सिट्रोनेला का तेल मिलाएं दे।
  • Cream में खुशबू के लिए Lavender या मेहंदी का तेल मिला सकते हैं लेकिन ये मिलाना जरूरी नहीं है।
  • Lotion को अच्छी तरह से ठंडा हो जाने के बाद किसी बोतल या फिर एयर टाइट डब्बे में भरकर रख लें।
  • यह Lotion आपको लंबे वक्त तक तक काम आएगा। और मच्छरों से बचाने के साथ साथ त्वचा को खूबसूरत बनाने में मदद भी करेगा।

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.