HomeIndiaLife Style: दांतों के पीलेपन और...

Life Style: दांतों के पीलेपन और मुंह की बदबू से मिलेगी अब जल्द राहत, तो ऐसे करें Teeth Cleaning

SHARE

Home remedy for yellow teeth: हम आपको कुछ ऐसे Tips बताने वाले हैं जिसकी मदद से आपके पीले और बदबूदार दांतों से छुटकारा पाया जा सकता है। तो आइये जानते हैं उन असरदार घरेलू उपचार के बारे में विस्तार से।

खास बातें

  • • बेकिंग सोडा भी दांतों की सफाई के लिए Best माना जाता है।
  • • अदरक और नमक भी दांतों की सफाई में अहम भूमिका को निभाते हैं।
  • • पीले दांतों से छुटकारा पाने के लिए Strawberry और साथ ही में नमक का इस्तेमाल करें।

Teeth Cleaning

मुस्कुराहट भगवान का दिया हुआ एक ऐसा तोहफा जिससे लोगों के जीवन में खुशियां बिखेर सकते हैं। यह  व्यक्तित्व को बेहद खूबसूरत बनाता है।

हमारी Smile में मोतियों की तरह चमकने वाले दांत अहम भूमिका में होते हैं, इसलिए उनकी साफ सफाई रखना बेहद ही जरूरी होता है।

यहां पर हम आपको कुछ ऐसे Tips बताने वाले हैं जिसकी मदद से पीले और बदबूदार दांतों (yellow teeth) से छुटकारा पाया जा सकता है।

तो आइये जानते हैं उन असरदार घरेलू उपचार (home remedy) के बारे में जिनसे आपके दांतों की गंदगी और पीलेपन से निजात पायी जा सकती है।

पीले दांत से छुटकारा पाने के घरेलू उपचार

• Baking soda

यह आपके पीले दांतों पर चमक लाने के लिए सबसे बेहतरिन असरदार उपाय है।

बस आपको 1 चुटकी नमक और उसके साथ बेकिंग सोडा मिलाकर ब्रश के सहारे दांतो को धीरे-धीरे साफ करना है।

इससे आपके दांत सुंदर व सफेद और साथ ही चमकदार हो जाएंगे।

• Vinegar

विनेगर भी इसमें बहुत ही ज्यादा कारगर होता है। बस आपको सफेद सिरका (white vinegar) और एक गिलास पानी में मिलाकर उससे कुल्ला करना है।

ऐसा करके आप दांतों को मोतियों की तरह चमका लेंगे। जिससे मुंह की बदबू गायब हो जाएगी।

• Strawberries and Salt

पीले दांतों से छुटकारा पाने के लिए आप स्ट्रॉबेरी और नमक को एक साथ मैश करके ब्रश के सहारे दांतों की सफाई करें इससे दांत सफेद और चमकदार हो जाएंगे

• Ginger and Salt

दांत के पीलेपन को कम करने के लिए आपको अदरक और नमक को गुनगुने पानी में मिलाकर कुल्ला करें, इससे मुंह की बदबू और पीलापन कम होगा.

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.