Indoor Fragrant Plants: कई पौधे (Plants) ऐसे होते हैं जो केवल देखने में ही सुंदर नहीं लगते बल्कि खुशबू भी फैलाते हैं।
आजकल सभी लोग घरों में खुशबू को बरकरार रखने के लिए Room Freshner का इस्तेमाल करते हैं।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके घर को अपनी बेहद अच्छी खुशबू (Fragrance) से महका देंगे.
इन खुशबूदार पौधों को लगाने के बाद आपको किसी Perfume या Room Freshner की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इनकी सबसे खास बात यह है कि यह पौधे (Plants) घर के बाहर ही नहीं, बल्कि घर के अंदर भी लगाए जा सकते हैं.
यानी कि खुशबूदार पौधों को लगाकर आप अपनी बालकनी (Balcony) ही नहीं, बल्कि कमरे (Rooms) और ड्राइंग रूम (Drawing Room) को भी सजा सकते हैं।
होया प्लांट:
होया प्लांट की खुशबू में मिठास (Sweetness) होती है और इस खुशबूदार पौधे में फूलों के गुच्छे लगते हैं,
जिन्हें देखने के बाद हर कोई भी मोहित हो जाता है और होया प्लांट खुशबू तो फैलाता ही है साथ में इसकी खूबसूरती आपके घर की शोभा में चार चांद लगा देगी।
रोजमेरी प्लांट:
रोजमेरी (Rosemary) की खुशबू बहुत आकर्षक (Attractive) होती है और सुई की तरह पतली पत्तियों (Thin Leaves) वाला
ये पौधा देखने में काफी खूबसूरत लगता है और घर में रोजमेरी का पौधा लगाकर अपने घर को महका सकते है
साथ ही इसे Balcony या Drawing Room में रखा जा सकता है।
लिली प्लांट:
लिली के फूल (Lily Flower) तो हर किसी को पसंद होते हैं और लिली की खुशबू भी काफी शानदार होती है.
इसकी खुशबू नींबू की तरह लगती है और लिली लगाने से घर में ताजगी (Freshness) बनी रहेगी।
लिली के फूल लगाने से किसी तरह के गुलदस्ते (Bouqets) या रूम फ्रेशनर की जरूरत नहीं पड़ेगी.
जैस्मिन प्लांट:
जैस्मिन की खुशबू तो दूर से ही लोगों को खींच लेती है और जैस्मिन फ्लेवर में कई Room Freshner भी आते हैं.
जैस्मिन को किसी गमले में लगाकर अपनी Balcony में रख दें, जहां थोड़ी सी धूप आती हो.
जैस्मिन लगाने से बालकनी की शोभा बढ़ जाएगी और इसकी खुशबू आपके पूरे घर को महकाएगी।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |