HomeNewsHonda ने लॉन्च किया 125cc वाला...

Honda ने लॉन्च किया 125cc वाला नया Activa, कार जैसे स्मार्ट फीचर्स, जानें कीमत सहित पूरी डिटेल

SHARE

Honda Activa 125 H-Smart: Honda Motorcycle & Scooter India ने जनवरी में अपने मशहूर Scooter Activa 6G को नई एच-स्मार्ट (H-Smart) तकनीक के साथ लॉन्च किया था।

बता दें कि एच-स्मार्ट तकनीक के मुताबिक स्कूटर में कार जैसी चाबी मिलती है, जिससे आप स्कूटर को Lock-Unlock करने के अलावा कई सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

यह हाल ही में कंपनी ने अपनी Activa 125 H-Smart का टीजर जारी किया था। बता दे अब कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट Official Website पर

इस स्कूटर की कीमत अपडेट कर दी है। स्मार्ट फीचर्स से लैस इस स्कूटर की कीमत 88,093 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है.

कंपनी का कहना है कि नया एक्टिवा 125 पहले से भी ज्यादा स्मार्ट हो गया है और यह स्मार्ट-की फीचर पाने वाला सेगमेंट का पहला स्कूटर है।

इसमें एक Digital Meter है जो आपको आपकी राइड के दौरान Real Time Update देता है।

नए स्कूटर में कंपनी ने उन्हीं फीचर्स को शामिल किया है जो 110cc वाले Activa H-Smart में देखे गए थे।

चोरी नहीं होगा स्कूटर

जानकारी दें कि नए एक्टिवा में Anti-Theft Alarm का भी फीचर शामिल किया गया है, जो वाहन को चोरी से बचाने में अहम भूमिका निभाता है।

जैसे में जब आप अपना स्कूटर कहीं पार्क करते हैं तो बार-बार लॉक चेक करने की जरूरत नहीं पड़ती।

बता दें जैसे ही आप इस स्कूटर से दो मीटर दूर जाते हैं, तो Scooter Automatically Lock हो जाएगा और

जब तक चाबी 2 मीटर की रेंज में नहीं आएगी, इसे Unlock नहीं किया जा सकेगा।

Smart Find Feature

बता दें कि आमतौर पर स्कूटर के किसी फंक्शन को लॉक या अनलॉक करने के लिए आपको इसे मैनुअली ऑपरेट करना होता है।

परन्तु नए एक्टिवा के साथ ऐसा नहीं है। आप Smart Key के जरिए Scooter Seat, Fuel Cap, Handle आदि को लॉक/अनलॉक कर सकते हैं।

यदि आप अपने स्कूटर को भीड़भाड़ वाली पार्किंग में पार्क करते हैं, तो आपको इसे खोजने में भी किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।इसका Smart Find System आसानी से स्कूटर को ढूंढ लेता है। 

इंजन और पावर

कंपनी ने Activa 125 में सिर्फ फीचर्स को अपग्रेड किया है। इसमें पहले की तरह ही 124cc Engine मिलता है, जो 6.11kW की पावर और 10.4 Nm का Generate Torque करता है।

इसमें PGM-Fi तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो स्कूटर के माइलेज को बेहतर बनाने में मदद करती है। साथ ही इसके

Digital Instrument Cluster में माइलेज की लगातार जानकारी मिलती है। यह स्कूटर कुल पांच रंगों में उपलब्ध है।

Activa 125 H-Smart में कंपनी ने Multi-Function Switch Unit भी दिया है। इसके जरिए आप सीट और फ्यूल लिड को ऑपरेट कर सकते हैं।

इसके अलावा भी एक्स-आकार की टेललाइट्स, साइड पैनल पर Chrome Stroke, Double Lid External Fuel Cap, Scooter के

फ्रंट एप्रन पर एक ओपन Open Storage Glove Box, Side Stand Engine Cut-Off, Telescopic Front Suspension और फ्रंट में डिस्क ब्रेक भी शामिल हैं।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.