HomeNewsGmail Scam: इस फेक मेल से...

Gmail Scam: इस फेक मेल से आपका Facebook अकाउंट हो सकता है हैक, ऐसे रहें सेफ

SHARE

Gmail और Hotmail यूजर्स को सावधान होने की जरूरत है, यूजर्स को एक Fake ईमेल Facebook Support टीम के नाम पर भेजा जा रहा है।

इस ईमेल के जरिए यूजर्स को Target कर उसके Account Details को लेने की कोशिश की जाती है।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

कैसे होता है ये स्कैम:

एक रिपोर्ट के अनुसार, Trustwave के Cyber Security Expert ने बताया है कि फ्रॉड ईमेल में दावा किया जाता है कि यूजर का Facebook Account रिस्क पर है।

इस वजह से उसे Delete किया जा सकता है, इससे बचने के लिए एक Link पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है।

इसके जरिए Scammers यूजर के Facebook Account Details को हासिल करने की कोशिश करते है।

Trustwave की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एक ईमेल में कहा गया है कि आपके Facebook Page को डिलीट करने के लिए शेड्यूल किया गया है क्योंकि इसने Communtity Standard को फॉलो नही किया है।

अगर आप 48 घंटे के अंदर इसका जवाब नहीं देते हैं तो आपका पेज Automtically Delete हो जाएगा, इस डिसीजन का अपील आप नीचे दिए गए Support Inbox से कर सकते हैं।

इसके बाद Fraud Mail में Appeal Now का बटन दिया गया है

इस बटन पर Gmail, Hotmail, Outlook और दूसरे ईमेल यूजर्स क्लिक कर सकते हैं, जैसे ही आप इस Link पर क्लिक करेंगे आपको एक Fake Facebook अपील पेज पर Redirect किया जाएगा।

जहां पर आप अपनी Issue को लेकर चैट कर सकते है।

अपना बचाव कैसे करे:

इसमें आपसे कई जानकारी हासिल कर ली जाती है, इसमें 2 Factor Authentication Details तक शामिल हैं।

हालांकि, आपको बता दें कि ये Messenger Chat फेक होता है, इस वजह से आपको ऐसे किसी भी Fake e-mail का रिप्लाई देने से बचना चाहिए।

अपनी और अपने जानने वाले की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसी किसी भी आई हुई Mail पे ध्यान न दें।

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.