Ration Card: आपके पास आधार कार्ड है, लेकिन राशन कार्ड नहीं हालांकि Ration Card के लिए अप्लाई किया हुआ है, जो अभी मिलना बाकी है।
ऐसे में आप चाहते होंगे कि Ration Card का स्टेटस चेक कर लें, पता कर लें कि राशन कार्ड बना है या नहीं तो आपको यह जानकारी घर बैठे मिल जाएगी, वो भी अपने Mobile पर।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
चाहें तो अपने Laptop पर भी आप Online Status देख सकते है, आप राशन कार्ड के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं, तो हम आपको Step By Step Process बताएंगे।
आपको शायद पता हो कि इससे जुड़ी जानकारी Ration Card Management System यानी कि RCMS पर उपलब्ध कराई जाती और आपको भी इसी मैनेजमेंट सिस्टम का सहारा लेना होगा।
क्या है आरसीएमएस:
आरसीएमएस पर आपको Ration Card का प्रकार, किसके नाम पर कार्ड बना है, कार्ड में कितने मेंबर का नाम दर्ज हैं, किस दुकान से राशन मिलेगा जैसी जानकारी बड़ी आसानी से मिल जाती है और इसके लिए आपको RCMS के Web Portal पर जाना होगा।
कैसे चेक करें राशन कार्ड:
RCMS की आधिकारिक वेबसाइट खोलें, इसके लिए Google Search में RCMS लिखे और उसके बाद अपने राज्य का नाम लिखें।
जैसे RCMS Delhi, इसके बाद सरकारी वेबसाइट खुल जाएगी जिसे सलेक्ट करना है.
एक नया पेज खुलेगा जिसमें Ration Card पर क्लिक करें और उसके बाद ‘Know Your Ration Card’ पर क्लिक करें
अब स्क्रीन पर Captcha Code आएगा जिसे भरकर Verify करें और इसके लिए कोड को खाली जगह में दर्ज करने के बाद Verify पर क्लिक करना पड़ेगा
अगले स्टेप में आपसे Aadhar Number पूछा जाएगा, फिर बने बॉक्स में आधार नंबर डाल दें और View Report विकल्प को सलेक्ट करें
इसके साथ ही स्क्रीन पर आपके Ration Card से जुड़ी सभी डिटेल खुल जाएगी, यहां आप हर तरह की जानकारी जैसे राशन कार्डधारक का नाम, राशन कार्ड का प्रकार, राशन कार्ड नंबर, राशन दुकान का नाम, सभी मेंबर का नाम आदि दिख जाएगा।
कैसे डाउनलोड करें राशन कार्ड:
सबसे पहले अपने राज्य के Food Corporation की वेबसाइट को खोलें, जैसे बिहार के हैं तो epds.bihar.gov.in टाइप कर वेबसाइट खोलें
वेबसाइट खोलने के बाद आपको स्क्रीन पर अलग-अलग जिलों के नाम दिखेंगे जिनमें अपना जिला सलेक्ट कर लें
आपको शहरी और ग्रामीण का विकल्प दिखाई देगा, अपने हिसाब से उसे सलेक्ट कर लें
अब अपने Block का नाम चुनें
इसके बाद ग्राम पंचायत के नाम को सलेक्ट करे
ग्राम पंचायत में जितने गांव आते है, सबकी लिस्ट खुलेगी फिर उसमें अपने गांव के नाम को सलेक्ट करें
आपके गांव के जितने राशन कार्डधारक होंगे, सबकी लिस्ट खुलेगी वहां अपने कार्ड का नंबर चेक कर उस पर क्लिक कर दे
क्लिक करते ही आपका राशन कार्ड खुल जाएगा, जिसमे आपके परिवार का पूरा विवरण होगा और आप यहां से अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर लें।