IB Recruitment 2022: गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले Intelligence Bureau (IB) ने कई Post पर भर्ती निकाली है. Vacancy की कुल संख्या 766 है.
आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 अगस्त 2022 तक हैं.
Vacancy में Assistant Central Intelligence Officer Executive, Junior Intelligence Officer, Confectioner Cum Cook (हलवाई कम कुक) और Caretaker पद शामिल हैं
इन Post को Deputation के Base पर भरा जाएगा. Apply करने की आखिरी तारीख 19 अगस्त 2022 है.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
Vacancy Details
- Assistant Central Intelligence Officer || 350 पद
- Junior Intelligence Officer। – 50 पद
- Junior Intelligence Officer॥ – 100 पद
- Security Assistant – 100 पद
- Junior Intelligence (ऑफिसर मोटर ट्रांसपोर्ट) । 20 पद
- जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (मोटर ट्रांसपोर्ट) ।। 35 पद
- Security Assistant (मोटर ट्रांसपोर्ट) – 20 पद
- Confectioner Cum Cook (हलवाई-कम-कुक) – 9 पद
- Caretaker – 5 पद
- Junior Intelligence Officer (Technical) – 7 पद
Notification में कहा गया है कि Deputation की न्यूनतम अवधि तीन से पांच वर्ष की होगी. इसे सात वर्षों तक बढ़ाया भी जा सकेगा.
Deputation अवधि के दौरान IB Staff को कई तरह के लाभ व भत्ते भी मुहैया कराएगा.
जैसे……
Special Security Allowance – Basic का – 20%
अराजपत्रित अधिकारी(Non Gazetted Officer) अगर Non-Working दिनों में काम करते हैं तो उन्हें एक माह की Salary (Basic Plus DA) मिलेगी.
अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में पोस्टिंग पर 10 हजार रुपये सालाना यूनिफॉर्म भत्ता मिलेगा.
इसके अलावा बच्चों की शिक्षा का भत्ता, राशन भत्ता, रिस्क भत्ता भी शर्तों के साथ मिल सकता है.
आवेदन Online Mode से करना होगा
जिन्होंने पिछले Deputation के बाद 3 साल की कूलिंग ऑफ अवधि पूरी कर ली होगी और जिन्होंने 1 से ज्यादा Deputation ना किया हो,
वह इस पते पर Apply करें- सहायक निदेशक/जी-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एस पी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021
(Assistant Director/G-3, Intelligence Bureau, Home Ministry, 35 S P Marg, Bapu Dham, New Delhi-110021)