Motion Sensor LED Bulb: क्या आप अपने घर में High-Tech Gadgets और Latest Technology चाहते हैं? ऐसा ही एक Product Motion Sensor Lie है,
जो किसी के मोशन को सेंस करके ऑन या ऑफ होता है। यदि आप भी ऐसा कोई Product को चाहते हैं,
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
तो आप उसे Online भी खरीद सकते हैं। ऐसे ही एक LED Bulb की Details हम आपसे शेयर कर रहे हैं।
Smartphone and Internet World में सब कुछ तेजी से स्मार्ट होता जा रहा है। बात चाहे वॉच की हो या फिर घर में यूज होने वाली लाइट की।
Smart और Motion Sensor वाली लाइट्स लोगों को काफी पसंद आती है।
इस तरह की लाइट्स आपने रिजॉट या फिर होटल रूम्स में जरूर ही देखी होंगी। ये लाइट्स लोगों के मोशल के ही हिसाब से जलती हैं।
जैसे ही कोई शख्स इन Lights के Sensor की रेंज में आता है, ये Lights Automatic On हो जाती हैं। इनका इस्तेमाल आप घर की Security में भी कर सकते हैं।
वैसे इसका इस्तेमाल अलमारी और सीढ़ियों पर भी अक्सर होता है। हम इस तरह की Product Category में कोई अच्छा और अफोर्डेबल ऑप्शन खोज रहे थे। हमारे हाथ कई प्रोडक्ट्स भीलगे हैं।
कितनी है कीमत?
आप Philips के Motion Sensor Bulb को खरीद सकते हैं। ये बल्ब आपको Affordable Price पर ही आते हैं और साथ ही,
इनमें आकर्षक Features मिलते हैं। E-commerce Platform पर Philips का मोशन सेंसर LED Bulb 500 रुपये से भी कम कीमत पर मिलता है।
Philips Motion Sensor B22 LED Bulb की कीमत मात्र 489 रुपये है। ये कीमत एक बल्ब की है और आप चाहें तो दो बल्ब के पैक को 868 रुपये में पूरा खरीद सकते हैं।
क्या हैं Specifications?
आप 9W की क्षमता वाले Philips LED Bulb को Online आसानी से खरीद सकते हैं। इसका इस्तेमाल Washroom बालकनी, पार्किंग और सीढ़ियों पर किया जा सकता है।
यह बल्ब BIS Compliance, Eye Comfort, Motion Sensor के साथ ही आता हैं। जैसे ही इससे 6 मीटर की दूरी पर कोई शख्स आता है, बल्ब ऑटोमेटिक ही ऑन हो जाता है।
वहीं User के जाने के लगभग एक मिनट बाद ही यह Bulb Automatic बंद भी हो जाता है। सिर्फ Philips ही नहीं आपको कई दूसरे ब्रांड्स के भी ऑप्शन इस रेंज में मिल जाएंगे।
Halonix का 10W की क्षमता वाला बल्ब आपको मात्र 344 रुपये में ही आता है। यदि एक Rechargeable Bulb or Light चाहते हैं,
तो आप Hoten की Lights आपको मात्र 999 रुपये में ही मिल जाएंगी। ये USB Charging Battery के साथ आती हैं।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |