Ration Card Holder : देश में ने पिछले कुछ सालों में ही कर कोरोना काल का दंश झेला है, जिससे हर एक जरुरत मंद के लिए Government ने Scheme को लागू किया है.
देश में कोई भी भूखा ना सोए तो इसके लिए केन्द्र (Central Government) से लेकर State Governments ने एक से बढ़ कर एक Scheme को लागू किया है.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
जिसमें प्रमुख रुप से Ration Card के किए राशन को देना भी शामिल है. बता दे कि अब वही सरकार धीरे-धीरे सचेत हो रही है, जेकि आपात्र लोग इसकाल लाभ ले रहे हैं.
यदि आपने भी नियमों की धज्जियाँ उड़ाई है तो आपके पास Ration Card Surrender करने का एक मौका है.
वही खबरों में बताया जा रहा है कि Government इसमें 27 रूपए किलो के गेहूं की पेनल्टी भी लगा सकती है.
इन वजहो से राशन कार्ड को करें Surrender
• घर में तमाम सुख सुविधा होने बावजूद भी Ration लेने पर.
• गरीबी रेखा के मापदंडों में यदि नहीं आते है तो.
• परिवार का कोई भी सदस्य Government Service में होने पर.
• पारिवारिक आय मासिक 3000 हजार रूपए से यदि ज्यादा होती है तो.
• APL के लिए पारिवारिक आय 10 हजार रूपए मासिक से ज्यादा होने पर भी.
• एक से अधिक जगह Ration होने पर लगाई जाती है.
इन लोगों को माना गया है Ration Card बनवाने के लिए अपात्र ऐसे नागरिकों को इस योजना के लिए अपात्र माना गया है जिनके पास,
• 100 वर्ग मीटर से अधिक का Plot, मकान या Flat है.
• जिनके पास गाड़ी, ट्रैक्टर है और जिनके पास Air Conditioner है,
• जिनकी गांवों में दो लाख रुपए व शहर में तीन लाख रुपए से अधिक की पारिवारिक आय रहती है.
• जिनके पास 5 किलोवाट की क्षमता का Generator हो या जिनके पास एक या एक से अधिक हथियार के License हों.
केवल इनको मिल सकेगा Ration Card
• ऐसे सभी परिवार जिनके पास खुद का पक्का मकान नहीं है या झुग्गी-झोपड़ियों में रहते हैं.
• दिहाड़ी मजदूर या कामगार.
• घरेलू काम-काज कर अपनी आजीविका चलाने वाले श्रमिक.
• Driver तथा कुली व बोझा उठाने वाले श्रमिक(Labor).
• भूमिहीन किसान.
• कूड़ा-करकट बीनने वाले.
• State Government द्वारा चिन्हित पात्र परिवार .
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |