Life Style : जीवन में हर किसी व्यक्ति का सपना होता है. कि वो करोड़पति बने. मगर उनमें से कुछ ही लोगो का ये सपना पूरा होता है।
हालांकि अगर आप प्लान बना कर निवेश और बचत करोगे तो आप अपने करोड़पति बनने के सपने को बेहद आसानी से भी पूरा कर सकते हैं.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
आज हम Expert की ऐसी ही प्रोसेस बताएंगे. जिसे मान कर आप अपनी पहली payment से ही बचत करना शुरू करते है तो आने वाली 10 Years में आपकी भी गिनती करोड़पति में होगी.
सावधानी पूर्वक खर्चा करें
Near News के एक पाठक के सवाल के जवाब में एप्सिलों मनी के सीईओ अभिषेक देव ने करोड़पति कैसे बने ये बताया है.
अभिषेक देव कहते है। निवेश को अनुशासन का भाग बनाने के लिए पहली पेमेंट से अच्छा कोई समय नहीं है.
आने वाले समय में Millionaire बनने के लिए अभी से पेमेंट के पैसे के एक हिस्से को निकल कर बचत करते जाए.
सावधानी पूर्वक खर्चा करें. जरूरी चीज पर ही खर्च करें. बचत के पैसे को Equity और Balance Fund में एसआईपी करना शुरू कर दे।
एसआईपी के पैसे को कैसे बढ़ा सकते हो
देव कहते है SIP के लिया सही फंड का चुनाव के लिए आप इंवेस्टमेंट एडवाइजर या म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर से सहायता ले सकते है.
साथ ही उन्होंने बोला की हर वर्ष हमे इस बात को देखना चाहिए कि आप अब एसआईपी के पैसे कैसे बढ़ा सकते हो.
ऐसा करने से आपको इस बात कि जानकारी होगी. आप आज अपने लक्ष्य के हिसाब से सही दिशा में चल रहे है या नहीं.
ऐसे बने करोड़पति 10 वर्ष में
अभिषेक कहते है कि यदि Per Month 45 हजार रुपए का निवेश किया जाए तो आप 10 Years में आपको कुल 54 Lakh Rupees मिल जाएंगे.
आपको इसमें रिटर्न 12 प्रतिशत हुआ तो आपका निवेश बढ़ कर 1.04 करोड़ करोड़ रुपए हो जायेगा.
उन्होंने बताया अनुशासन और सही चयन संपत्ति तैयार करने के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है. अनुशासन के साथ किया गया निवेश आपकी करोड़ पति बनाने के लिए बेहद ही आवश्यक है।