HomeCareerIGNOU December TEE 2022: इग्नू दिसंबर...

IGNOU December TEE 2022: इग्नू दिसंबर सत्र में दाखिले एवं परीक्षा फॉर्म की तारीख बढ़ाई गई, जाने डिटेल्स

SHARE

IGNOU December TEE 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने Term End Examination (TEE) दिसंबर 2022 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी है।

इच्छुक उम्मीदवार दिसंबर TEE Exam Form को अब 10 नवंबर 2022 तक भर कर सकते है.

आपको बता दें कि यह तिथि पहले 31 अक्टूबर 2022 थी, जिसे IGNOU ने बढ़ा दिया है और इग्नू ने बढ़ी हुई तिथि की जानकारी अपने Twitter Handle से ट्वीट कर दी है।

ट्वीट में यह कहा गया है की, TEE DEC 2022 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2022 रात 11:59 बजे तक (Extendant) यह बिना विलंब शुल्क के बढ़ाई जाती है.

इच्छुक उम्मीदवार IGNOU TEE दिसंबर 2022 परीक्षा फॉर्म को इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट से 10 नवंबर की रात 11:59 बजे तक भर सकते है।

यह उम्मीद जताई जा रही है कि दिसबर December End की परीश्राएं 2 दिसंबर से हो सकती हैं और 5 जनवरी तक समाप्त हो सकती है और इसके लिए उम्मीदवारों को 200 रुपए Registration Fees और Late Fees 1100 रुपए देनी होगी।

Important Links:

Official Website:Click Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.