HomeNaukriIGNOU Recruitment 2023: 12वीं पास के...

IGNOU Recruitment 2023: 12वीं पास के लिए इग्नू में निकली बंपर भर्ती, जानें चयन प्रक्रिया समेत पूरी डिटेल्स

SHARE

IGNOU Recruitment 2023 : Indira Gandhi National Open University यानी IGNOU में Junior Assistant-cum-Typist रिक्त पदों के लिए भर्ती की मांग की है।

इस पद के लिए IGNOU JAT Recruitment 2023 की तरफ से कुल 200 पदों पर आवेदन मांगा गया है।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

IGNOU Recruitment 2023 : Vacancy Details

आपको जानकारी दें कि IGNOU JAT Recruitment 2023 में Junior Assistant-cum-Typist के कुल 200 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

वही इसके पदों में, जिसमें 83 पद Unreserved, 29 SC, 12 ST, 55 OBC 55 OBC और 21 EWS Category के लिए आरक्षित की गई है।

IGNOU Recruitment 2023 : Important Dates

आपको बता दें कि IGNOU JAT Recruitment 2023 में Junior Assistant-cum-Typist या इसकी पदों पर आवेदन प्रक्रिया 20 March से शूरी कर दी गयी।

Application Process Starts – 20 March 2023

आवेदन पत्र में Correction की तारीख – 21 April से 22 April 2023 के बीच ।

IGNOU Recruitment 2023 : Age Limit

बता दें कि IGNOU JAT Recruitment 2023 में Junior Assistant-cum-Typist या इसकी पदों पर भर्ती के लिए उमीदवारों की आयु सीमा निर्धारित की है

जिसमे 18 से 27 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वही इस भर्ती के लिए Age Limit में SC and ST को 5 वर्ष एवं OBC को 3 वर्ष की छूट मिलेगी।

IGNOU Recruitment 2023 : Education Qualification

IGNOU JAT Recruitment 2023 के Junior Assistant-cum-Typist Posts पद के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

वहीं जानकारी दें कि उम्मीदवारों को 40 Words Per Minute की गति से English Typing और 35 Words Per Minute की गति से

Hindi Typing आनी चाहिए। और साथ ही इस भर्ती के लिए 18 से 27 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए आयु सीमा में SC and ST को 5 वर्ष एवं OBC को 3 वर्ष की छूट मिलेगी।

IGNOU Recruitment 2023 : Salary

IGNOU JAT Recruitment 2023 के Junior Assistant-cum-Typist Posts पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान ₹19900-₹63200 रुपये तक दिए जाएंगे।

IGNOU Recruitment 2023 : Selection Process

IGNOU JAT Recruitment 2023 के निकली गई Junior Assistant-cum-Typist पद के लिए चयन Computer Based Written Examination & Typing Test के आधार पर की जाएगी।

वहीं Written Exam में कुल 150 नंबर के 150 Question पूछे जाएंगे। जिसे हल करने के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे दिए जाएंगे।

बताते चलें कि परीक्षा में General Awareness, Reasoning & General Intelligence, Mathematical Ability,

Hindi/English Language, Computer Knowledge से 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे।

IGNOU Recruitment 2023 : How to Apply

IGNOU JAT Recruitment 2023 के निकली गई Junior Assistant-cum-Typist पद पर

आवेदन करने के लिए उमीदवारों को सबसे पहले recruitment.nta.nic.in Website पर जाएं.Official Website पर जाने के बाद IGNOU JAT 2023 के लिंक पर क्लिक करें।

फिर Application Form में मांगी गई सभी Details को भरें।

फिर मांगे गए Required documents photo and signature को अपलोड करें।

इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके Form Submit कर दें।

Important Links

Official website Click Here
Office notificationClick here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.