BSEB 10th VVI Question : कक्षा 10वीं के लिए रासायन विज्ञान विषय के रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर नीचे दिया गया है।
आपको जानकारी दें कि यह आपके बोर्ड परीक्षा ( Board Exam VVI Question in Hindi ) के लिए बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
class 10th objective question 2023
( 1 ) लोहा को जिंक से लेपित करने की क्रिया को क्या कहा जाता हैं ?
(a) संक्षारण ( Corrosion )
(b) गैल्वनीकरण ( Galvanization )
(c) पानी चढ़ाना ( Watering )
(d) विद्युत अपघटन ( Halvanic Isolation )
Answer :- (b) गैल्वनीकरण
( 2 ) सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या होता है ?
(a) श्वेत ( White )
(b) पीला ( Yellow )
(c) हरा ( Green )
(d) काला ( Black )
Answer : – (a) श्वेत ( White )
( 3 ) जस्ता तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया के फलस्वरूप निम्न में से कौन-सा गैस बन जाता है ?
(a) CO₂
(b) N ₂
(C) H ₂
(d) SO₂
Answer :- (C) H ₂
( 4 ) निम्नलिखित में से कौन एक दहन अभिक्रिया का उदाहरण है ?
(a) जल का उबलना ( Boiling of Water )
(b) मोम का पिघलना ( Wax Melting )
(c) पेट्रोल का जलना ( Gasoline Burning )
(d) इनमें से कोई नहीं ( None of These )
Answer :- (c) पेट्रोल का जलना
( 5 ) शाक-सब्जियों को विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण स्वरूप है ?
(a) ऊष्माशोषी ( Heat Absorbent )
(b) ऊष्माक्षेपी ( Exothermic )
(c) उभयगामी ( Amphibious )
(d) प्रतिस्थापन ( Replacement )
Answer :- (b) ऊष्माक्षेपी ( Exothermic )
( 6 ) निम्न में से कौन-सा उत्पाद लेड नाइट्रेड को गर्म करने पर प्राप्त किया जाता है?
(a) O₂
(b) NO₂
(c) NO₂ और N₂
(d) NO₂और O₂
Answer :- (d) NO₂और O₂
( 7 ) निम्न में से कौन बिल्कुल सही है ?
(a) Na₂co₃. 5H₂O
(b) Na₂CO₃.10H₂O
(c) Na₂ CO₃.7H₂O
(d) Na₂ CO₃.2H₂O
Answer :- (b) Na₂CO₃.10H₂O
( 8 ) निम्नलिखित अभिक्रियाओं में अपघटन की अभिक्रिया कौन- सा है ?
(a) NaOH + HCl → NaCl + H₂O
(b) NH₄CNO → H₂NCONH₂
(c) 2KCIO₃ → 2KCl + 3O₂
(d) H₂ +1 ₂→ 2HI
Answer :- (c) 2KCIO₃ → 2KCl + 3O₂
( 9 ) Fe₂O₃+ 2Al → Al₂O₃+ 2Fe दी गयी अभिक्रिया किस तरह की है?
(a) संयोजन अभिक्रिया ( Combination Reaction )
(b) द्विविस्थापन अभिक्रिया ( Double Displacement Reaction )
(c) वियोजन अभिक्रिया ( Decomposition Reaction )
(d) विस्थापन अभिक्रिया ( Displacement Reaction )
Answer :- (d) विस्थापन अभिक्रिया ( Displacement Reaction )
( 10 ) लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या प्रवाह पड़ेगा ?
(a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड ( Hydrogen Gas and Iron Chloride ) बनता है।
(b) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड ( Chlorine Gas and Iron Hydroxide ) बनता है।
(c) कोई अभिक्रिया ( No Reaction ) नहीं होती है।
(d) आयरन लवण एवं जल ( Iron Salt and Water ) बनता है
Answer :- (a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड ( Hydrogen Gas and Iron Chloride ) बनता है।
( 11 ) श्वसन किस तरह का अभिक्रिया है ?
(a) उपचयन ( Uptake )
(b) संयोजन ( Combination )
(c) अपचयन ( Degradation )
(d) ऊष्माशोषी ( Heat Absorbent )
Answer :- (a) उपचयन ( Uptake )
( 12 ) Cuo+H₂→ Cu+H₂O किस तरह का अभिक्रिया है ?
(a) उपचयन ( Uptake )
(b) अपचयन ( Degradation )
(c) उदासीनीकरण ( Neutralization )
(d) रेडॉक्स ( Redox )
Answer :- (b) अपचयन ( Degradation )
( 13 ) इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण से बने यौगिक क्या कहलाते हैं ?
(a) सहसंयोजी ( Covalent )
(b) विधुत संयोजी ( Electrical Connector )
(c) कार्बनिक ( Organic )
(d) कोई नहीं ( None )
Answer :- (b) विधुत संयोजी ( Electrical Connector )
( 14 ) नीचे दी गयी अभिक्रिया में कौन-सा कथन सही है ?
(a) कॉपर का ऑक्सीकरण ( Copper Oxidation )
(b) कॉपर का अवकरण ( Reduction of Copper )
(c) कॉपर का नाइट्रेशन ( Nitration of Copper )
(d) ‘a’ और ‘b’ दोनों ( both )
Answer :- (a) कॉपर का ऑक्सीकरण
( 15 ) निम्नलिखित समीकरण कौन है : H₂ + Cl₂→ 2HCI
(a) एक अपघटन अभिक्रिया ( Decomposition Reaction )
(b) एक संयोजन अभिक्रिया ( Combination Reaction )
(c) एक द्विविस्थापन अभिक्रिया ( Double Displacement Reaction )
(d) एक विस्थापन अभिक्रिया ( Displacement Reaction )
Answer :- (b) एक संयोजन अभिक्रिया
( 16 ) निम्नलिखित में से कौन- सा द्विविस्थापन अभिक्रिया है?
(a) 2H₂ + O₂→ 2H₂0
(b) 2Mg + O₂ → 2Mgo
(c) AgNO₃+ NaCl → Agcl + NaNO₃
(d) H₂ + Cl₂ → 2HCI
Answer :- (c) AgNO₃+ NaCl → Agcl + NaNO₃
( 17 ) निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से कौन ऐसा विस्थापन अभिक्रिया है ?
(a) CaCO₃ → CaO + CO₂
(b) CaO + 2HCl → CaCl₂ + H₂O
(C) Fe + CuSO₄→ FeSO₄+ Cu
(d) NaOH + HC1 → NaCl + H₂O
Answer :- (C) Fe + CuSO₄→ FeSO₄+ Cu
( 18 ) अवक्षेपण अभिक्रिया से किस तरह का लवण प्राप्त होता है
(a) विलेय
(b) अविलेय
(c) दोनो
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- (b) अविलेय
( 19 ) निम्नलिखित में से कौन- सा एक अपघटन अभिक्रिया का उदाहरण नहीं है?
(a) CaCO₃ + CaO + CO₂
(b) 2KCIO₃ → 2KCl + 3O₂
(c) H₂ + Cl₂→ 2HCI
(d) मानव शरीर में भोजन का पचना
Answer :- (c) H₂ + Cl₂→ 2HCI
( 20 ) निम्नलिखित में से कौन-सा एक रेडॉक्स अभिक्रिया है ?
(a) CaCO₃ → CaO + CO₂
(b) H₂ + Cl₂ → 2HCI
(c) CaO + 2HCl → CaCl₂ + H₂O
(d) 2KCIO₃ → 2KCl + 3O₂
Answer :- (c) CaO + 2HCl → CaCl₂ + H₂O
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |