HomeNewsIndian Railways: रेलवे ने शुरू की...

Indian Railways: रेलवे ने शुरू की नई सुव‍िधा ! अब रात में चैन की नींद ले पाएंगे यात्री, नहीं छूटेगा स्‍टेशन, जाने डिटेल्स

SHARE

Indian Railways Destination Alert: लंबी दूरी (Long Distance) की यात्रा पर लोग अक्‍सर ट्रेन से ही यात्रा (Travel) करना पसंद करते है।

इसके दो कारण होते हैं पहला तो रात के सफर में थकान कम होती है और नींद आराम से पूरी हो जाती है।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

रेलवे (Indian Railways) की तरफ से यात्री सुव‍िधाओं में लगातार सुधार क‍िया जा रहा हैं.

भारतीय रेलवे (Indian Railways) का प्लान अगले 2 सालों में 400 Semi High Speed Train चलाने का है. 15 अगस्त 2023 तक ही 75 शहरों को Vande Bharat Train से जोड़ने की तैयारी है।

नहीं रहेगा स्‍टेशन छूटने का डर:

इसके अलावा भी रेलवे ने कई स्‍टेशन पर Wi-Fi, Escalator समेत कई सुव‍िधाएं शुरू की है।

रेलवे की एक और सर्व‍िस से आप रात में चैन की नींद ले सकेंगे और आपको क‍िसी भी स्‍थ‍ित‍ि में स्‍टेशन (Station) छूटने का डर बिलकुल भी नहीं रहेगा.

इसके ल‍िए आपको रेलवे (Indian Railways) की यह सर्व‍िस सब्‍सक्राइब करनी होगी और इसका तय चार्ज देना होगा।

20 म‍िनट पहले जगा द‍िया जाएगा:

यद‍ि Enquiry System पर कॉल कर अलर्ट (Call Alert) की सुविधा मांग सकते हैं।

यह सुव‍िधा रात 11 से सुबह 7 बजे तक म‍िलेगी और इसका फायदा कोई भी उठा सकता है।

इसमें आपको स्‍टेशन (Railway Station) पर ट्रेन पहुंचने से 20 म‍िनट पहले उठा द‍िया जाएगा और इसके ल‍िए आपको महज 3 रुपये चुकाने होंगे।

ऐसे ले सकते हैं यह सर्विस:

‘Destination Alert Wakeup Alarm’ सुव‍िधा शुरू करने के लिए IRCTC की हेल्पलाइन 139 पर कॉल करनी होगी।

भाषा का चयन करने के बाद आपको Destination Alert के लिए 7 और उसके बाद 2 प्रेस करना होगा.

पूछे जाने पर 10 अंकों का PNR दर्ज करें और इसे कंफर्म करने के लिए 1 डायल करें।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.