Rail News: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक बड़ा बदलाव किया है।
दरअसल भारतीय रेलवे ने AC 3 Economy Calss को खत्म करने का फैसला लिया है.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
AC 3E के कोचों को अब AC 3 में मिला दिया जाएगा और इसका नाम आधिकारिक तौर पर AC 3 हो जाएगा.
इसकी सबसे अहम बात की इसका किराया वही रहेगा जो AC 3 का रहता है।
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने सितंबर 2021 में AC 3 (Economy Class) को शुरू किया था लेकिन 14 महीने बाद अब इसे बंद कर दिया जाएगा।
2021 में शुरू हुई था AC-3 इकोनॉमी कोच:
AC-3 Tier का किराये में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और इसका शुल्क वही रहेगा.
रेलवे ने सितंबर 2021 में 3 (E) को क्लास के तौर पर शुरू करते हुए ऐलान किया था और उस वक्त रेलवे ने
यह कहा था कि नए शुरू किए गए कोचों में किराया General AC-3 Coach से 6 से 8 फीसदी कम होगा।
AC-3 इकोनॉमी कोच में ये सुविधाएं हैं:
भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से थर्ड एसी (Third AC) की तरह की AC-3 Economy Coach को शुरू करने का मकसद था कम कीमत में आरामदायक और सुविधाजनक सफर।
इन कोचों में Mobile Phone और Magazine Folder समेत Fire Safety के लिए भी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होती है।
इसके अलावा कोच में निजी तौर पर पढ़ने के लिए Light, AC Vent, USB Point, Mobile Charging Point जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध रहती है.
जानें दोनों कोच में क्या है अंतर:
AC 3 Economy (3E) और AC 3 टियर (3A) साधारण रूप से कोई खास अंतर नहीं है, लेकिन कुछ मामलों में AC 3 Economy (3E)
AC 3 Tier (3A) से अलग है और अंतर की बात करें तो दोनों कोच में सबसे बड़ा अंतर सीटों का ही है।
AC 3 Tier के मुकाबले AC 3 Economy में सीटों की संख्या काफी ज्यादा है और AC 3 Tier (3A) में बर्थों की संख्या 72 है, जबकि, AC 3 (3E) में बर्तों की संख्या 83 है।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |