HomeIndiaIndian Railways Rules: भारतीय रेलवे ने...

Indian Railways Rules: भारतीय रेलवे ने करोड़ों यात्रियों को दी सौगात, अब बिना टिकट ट्रेन में कर सकेंगे सफर, नहीं रोकेगा टीटीई

SHARE

Indian Railways Rules: आप भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं और आपको टिकट नहीं मिल रहा है तो अब आपको परेशान होने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है।

अगर आपको कभी अचानक यात्रा करना पड़ जाए और आपके पास टिकट नहीं हो तो अब आप बिना Reservation भी यात्रा कर सकते हैं.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

पहले ऐसी स्थिति में बस Tatkal Ticket का ही विकल्प था, लेकिन उसमें भी टिकट मिल जाए ये जरूरी नहीं है.

ऐसे में आपको Indian Railways का एक खास नियम जानना बहुत जरूरी है और इस सुविधा के तहत अब आप बिना Reservation के भी यात्रा कर सकते है।

अब बिना टिकट ट्रेन में ऐसे कर सकेंगे सफर :

रेलवे के नियम के अनुसार, अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है और अगर आपको ट्रेन से कहीं जाना है तो आप सिर्फ Platform Ticket लेकर ट्रेन में चढ़ सकते है।

आप बहुत ही आसानी से Ticket Checker के पास जाकर टिकट बनवा सकते है और यह नियम रेलवे ने ही बनाया है.

इसके लिए आपको Platform Ticket लेकर तुरंत TTE से संपर्क करना होगा और फिर TTE आपके Destination तक की टिकट बनाएगा साथ में आप TTE को Card Payment भी कर सकते है।

सीट खाली नहीं होने पर भी है विकल्प:

ट्रेन में सीट खाली नहीं होने पर TTE आपको Reserve Seat देने से मना कर सकता है लेकिन, यात्रा करने से नहीं रोक सकता.

अगर आपके पास Reservation नहीं है तो ऐसी स्थिति में यात्री से 250 रुपए Penalty Charge के साथ आप यात्रा का कुल किराया देकर टिकट बनवा ले।

प्लेटफॉर्म टिकट की वैल्यू :

प्लेटफॉर्म टिकट यात्री को ट्रेन में चढ़ने का पात्र बनाता है और इसके साथ ही यात्री को उसी स्टेशन से किराया चुकाना होगा, जहां से उसने Platform Ticket लिया है।

किराया वसूलते वक्त Departure Station भी उसी स्टेशन को माना जाएगा और सबसे बड़ी बात यह है कि आपको किराया भी उसी श्रेणी का देना होगा जिसमें आप सफर कर रहे होंगे।

सीट होती है आपकी :

अगर आपकी ट्रेन किसी कारणवश छूट गई है तो TTE अगले दो स्टेशनों तक आपकी सीट किसी को अलॉट नहीं कर सकता है।

यानी अगले दो स्टेशनों पर आप ट्रेन से पहले पहुंचकर अपने सफर को पूरा कर सकते है लेकिन इस बात का ध्यान रहे, दो स्टेशनों के बाद TTE RAC Ticket वाले यात्री को सीट अलॉट कर सकता है, लेकिन आपके पास दो स्टेशन का विकल्प रहता है।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.