Inflation in India: आम आदमी पर महंगाई की मार और पड़ने वाली है कारण 18 जुलाई यानी कल से जरूरत की कई चीजें महंगी होने जा रही हैं, जिसकी वजह से आपकी जेब पर और भी ज्यादा बोझ पड़ेगा.
दही- लस्सी से लेकर अस्पतालों में इलाज के लिए अब लोगों को अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
जरूरत की तमाम चीजों और वस्तुओं पर सरकार ने Goods and Service Tax (GST) की दरें बढ़ा दी है. सरकार ने कई वस्तुओं को पहली दफा GST के दायरे में लाया है।
Central Board of Indirect Taxes and Customs (CBDT) के नए नोटिफिकेशन के मुताबिक सोमवार (18 जुलाई) यानी कल से इस सिफारिश को लागू किया जा रहा है, जिसके वजह से बहुत से Packed Product महंगे हो जाएंगे।
ये वस्तुएं हो जाएंगी महंगी:
- Tetra Pack वाले दही, लस्सी और बटर मिल्क महंगे होंगे, क्योंकि इस पर 18 जुलाई से 5% GST लगेगा, जो पहले नहीं लगता था
- Cheque Book जारी किए जाने पर बैंकों की तरफ से लिए जाने वाले फीस पर अब 18% GST लगेगा
- अस्पताल में 5,000 रुपये (Non-ICU) से अधिक किराए वाले फीस पर अब 5% GST लगेगा
- इसके अलावा एटलस सहित मैप और चार्ज पर अब 12 फीसदी की दर से GST लगेगा
- होटलों के 1,000 रुपये प्रति दिन से कम किराए वाले रूम पर 12% GST लगेगा, जो पहले नहीं लगा करता था
- LED Lights, LED Lamp पर 18% GST लेगा जो पहले नहीं लगा करता था
- Blades, Paper, Scissors, pencil sharpeners, Spoons, Forked Spoons, Skimmers और Cake-servers आदि पर पहले 12% GST लगता था, जो अब 18% की दर से लगेगा
बढ़ा है जीएसटी कलेक्शन:
सरकार ने तमाम चीजों पर GST दर तब बढ़ाई है, जब GST Collection बढ़िया तौर पर हो रही है.
अगर सरकारी आंकड़ों के अनुसार देखें तो, GST Collection in June 2022 सालाना आधार पर 56% बढ़कर 1.44 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था।
यह लगातार पांचवां ऐसा महीना रहा, जब सरकार को GST से 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा Revenue प्राप्त हुआ है.