HomeNaukriपीजी भूगोल विभाग में प्रेरणा सत्र...

पीजी भूगोल विभाग में प्रेरणा सत्र आयोजित, अविनाश फ्रेशर और गंगा को घोषित किया मिस फ्रेशर, कक्षाओं में नियमित उपस्थित होने की सलाह

SHARE

LNMU News: Lalit Narayan Mithla University के स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह और PG Geography Department में सत्र 2021-23 में

Nominated छात्र-छात्राओं के स्वागत समारोह के उपलक्ष्य में Wednesday को कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

________________________
अपने कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट की नोटिफिकेशन समय रहते जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.

Whatsapp GroupJoin
University News on FBFollow
Telegram GroupJoin

NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो लिंक पर क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलेगा.

इस अवसर पर New Nominees छात्र- छात्राओं के बीच प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन किया गया. इस में Mr Fresher अविनाश कुमार एवं Miss fresher गंगा कुमारी को चयनित किये गये.

Presidential Address में विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार ने University एवं विभाग की गौरवपूर्ण उपलब्धियों को रेखांकित किया.

छात्र-छात्राओं को बढ़- चढ़कर सभी Competitions में भाग लेने को प्रेरित किया. कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थित होने की सलाह दी ताकि उनका सर्वांगीण विकास संभव हो सके.

इस अवसर पर विभाग में आयोजित रंगोली एवं सम्भाषण प्रतियोगिता में कुल बीस छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. निर्णायक मंडल में डॉ. राजीव कुमार एवं डॉ. अनुरंजन ने महती ने अहम भूमिका निभाई.

निर्णायक मंडल ने रंगोली प्रतियोगिता में सुषमा आर्या को प्रथम स्थान, राधा कुमारी को द्वितीय स्थान तथा शिवांगी कुमारी को तृतीय स्थान के लिए चयनित किया.

सम्भाषण प्रतियोगिता में मोनिका चौधरी, मो. फूल हसन व पप्पू कुमार को क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए चयन किया।

Postgraduate Session 2021-23 में Nominated छात्र-छात्राओं के स्वागत में Organized Events को भी

विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार, वरीय शिक्षक डॉ. अनुरंजन एवं डॉ. मनुराज शर्मा ने संबोधित किया.

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.