HomeIndiaIPS Success Story: पापा ने देखा...

IPS Success Story: पापा ने देखा सपना, बेटी ने कर दिया पूरा; 22 साल की उम्र में बनीं IPS

SHARE

IPS Pooja Awana: Union Public Service Commission (UPSC) की परीक्षा को पास करना कोई आसान काम नहीं होता है,

लेकिन अगर कोई एक बार ठान लें कि इसके अलावा कोई Option नहीं है, तो फिर कुछ भी किया जा सकता है। अब ऐसी ही एक महिला Officer हैं जिनका नाम है Pooja Awana।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

जिन्‍होंने Upsc Exam में 316वीं रैंक हासिल की थी और ये Karishma Pooja ने सिर्फ 22 साल की उम्र में किया था। चलिए जानते हैं उनकी Success Story को।

Pooja Awana के पिता Vijay Awana अपनी बेटी को पुलिस वर्दी में देखना चाहते थे और Pooja ने

अपने पिता के सपने को पूरा कर दिखाया। उन्‍होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी, हालांकि उनका ये सफर आसान नहीं था।

Noida के Atta Village की रहने वाली Pooja Awana शुरुआत से ही पढ़ाई में नंबर एक आती थीं और उन्‍होंने Graduation के बाद UPSC की तैयारी शुरू कर दी।

बता दे कि उन्‍होंने 2010 में पहली बार UPSC की परीक्षा दी, हालांकि वे इसमें सफल नहीं हो सकीं, लेकिन उन्होंने तैयारी जारी रखी।

पहले प्रयास में असफल होने के बाद उन्होंने दूसरी बार ज्यादा तैयारी के साथ Exam दी और इस बार वे सफल हो गईं।

Pooja ने इस बार All India में 316वीं रैंक प्राप्त की और सिर्फ 22 वर्ष की उम्र में वे IPS बनने में सफल रहीं।

UPSC Exam की तैयारी कर रहे उम्‍मदीवारों को वह सलाह देती हैं कि असफल या अच्छे Marks से नहीं मिलने से वे हताश न हो।

आपको अपने Target पर डटे रहना ही चाहिए और अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखना चाहिए।

Pooja Awana की पहली Posting Pushkar में हुई। इसके बाद वे विभिन्न पदों पर रहते हुए जयपुर ट्रैफिक उपायुक्त के पद तक पहुंचीं।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.