HomeNewsIRCTC ePay Later: बिना पैसों के...

IRCTC ePay Later: बिना पैसों के कैसे करे ट्रेन टिकट बुक, जानिए क्या है IRCTC की ePay Later सेवा

SHARE

IRCTC ePay Later: Indian Railways अपने यात्रियों को सफर से लेकर Ticket Booking तक में ऐसी बहुत सारी सुविधाएं और सेवाएं देता हैं, जिनमें से कई स्कीम के बारे में लोगों को जानकारी भी नहीं होती है।

रेलवे की ऐसी ही एक सर्विस है IRCTC ePay Later सर्विस, इस ePay Later सेवा में आप बिना भुगतान (Payment) किए Ticket Booking कर के सफर कर सकते हैं,

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

और किराए का Payment बुकिंग के 14 दिनों के भीतर कर सकते हैं. ये सेवा उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा मददगार हैं, जिन्हे कभी कभी Payment करने में दिक्कत हो जाती है, या किसी कारण आर्थिक बोझ (Economic Burden) बढ़ जाता है.

ऐसे में आप IRCTC की इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं..

क्या है IRCTC की ePay Later सर्विस

IRCTC यात्रियों को ‘Book Now Pay Later’ की सुविधा देता है, जिसके तहत Ticket बुक करके बाद में उसका Payment कर सकते हैं.

आपको पेमेंट के लिए IRCTC 14 दिन का वक्त देता है. आप इन 14 दिनों में Ticket का Payment कर सकते हैं. इसका लाभ आप तत्काल टिकटों की Booking के समय भी उठा सकते हैं.

कैसे करे इस्तेमाल:

  1. इसके लिए आप IRCTC Website पर जा के अपनी ID के साथ Login करे
  2. Ticket Booking के लिए यात्रा की पूरी डिटेल भरे
  3. पेमेंट के समय Pay Later के ऑप्शन को चुने
  4. इसके बाद आपको ePay Later की वेबसाइट पे Redirect किया जाएगा, जहां आपको Login करना होगा और Ticket Booking का अमाउंट भरना होगा
  5. फिर आपका Ticket बुक और Payment के लिए 14 दिन का वक्त मिल जाता है।

14 दिनों में नही किया पेमेंट तो:

आपको बता दें कि यह सेवा Free नहीं है. आपको इसके लिए 3.50% Service Charge Plus Tax भी देना होगा.

अगर आप 14 दिन बाद भी Payment नहीं करते हैं तो आपका Credit कम कर दिया जाएगा. आपको अगली बार से इस ऑप्शन का लाभ नहीं मिलेगा.

वहीं आपका आईआरसीटीसी अकाउंट भी Suspend कर दिया जाएगा.

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.