Men’s Health: जामुन एक ऐसा फल है, जो पुरुषों की सेहत के लिए बेहद ही अच्छा साबित होता है। जानिए इस फल को खाने के कौन-कौन से फायदे होते हैं. जो पुरुषों के लिए कमाल के है।
खास बातें
- जामुन खाने पर शरीर को होते हैं कई फायदे।
- पुरुषों की सेहत को बेहतर बनाता है जामुन।
- पेट से जुड़ी दिक्कतें भी रहती हैं दूर।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
Jamun गर्मियों का एक लजीज फल है। जो सेहत के लिए भी कई मायनों में बहुत अच्छा है। जामुन खाने पर अक्सर बचपन की यादें तरोताजा हो जाती है।
जैसे वो दिन जब हम Jamun से जीभ बैंगनी करके घूमते थे। लेकिन, जामुन के जो फायदे बचपन में नजर नहीं आते थे। वो अब समझ आने लगे है।
पुरुषों के लिए खासतौर पर Jamun खाने के कई फायदे होते हैं। यह ना सिर्फ पेट से जुड़ी दिक्कतों को दूर करता है, बल्कि Skin पर भी इसका अच्छा असर देखने को मिलता है।
Benefits of Eating Jamun
मसूड़ें से खून निकलने
मसूड़ें से खून निकलने (Gum Bleeding) की दिक्कत को दूर करने के लिए जामुन को चूसना अच्छा होता है। जामुन में Antibacterial benefits जाते हैं। जो मसूड़ों से निकलने वाले खून को रोकते हैं।
आप चाहें तो जामुन के पत्तों को पीसकर दांत साफ करने का पाउडर भी आप बना सकते है।
वजन घटाने में मिलती है मदद
Jamun को वजन घटाने (Weight Loss) के लिए भी अच्छा फल कहा जा सकता है। जामुन में फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है, और Calories कम होती है, जिस कारण यह वजन घटाने में मददगार है। साथ ही, इसमें वॉटर कंटेन्ट भी ज्यादा होता है और फैट की मात्रा कम।
ब्लड प्रेशर में फायदेमंद
Jamun में Potassium अच्छीखासी मात्रा में होता है, जिस वजह से यह High Blood Pressure के खतरे को दूर रखता है। जो पुरुष Blood Pressure से परेशान रहते हैं। वे जामुन का सेवन कर सकते है।
Skin Stays Healthy
Jamun पिंपल्स, झुर्रियों और फोड़े-फुंसियों (Acne) को Skin से दूर रखता है। पुरुष अक्सर अपने स्किन केयर को गंभीरता से नहीं लेते है।
ऐसे में Jamun खाना एक अच्छा चुनाव है। जामुन में Vitamins की अच्छी मात्रा होती है। जो Skin को निखारने में मदद करता है।