HomeCareerJEE Main 2022 Result: जेईई मेन...

JEE Main 2022 Result: जेईई मेन का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करे डाउनलोड

SHARE

JEE Main 2022 Result: संयुक्त प्रवेश परीक्षा सेशन 1, JEE Main Session 1 का रिजल्ट आज जारी किया जा चुका है,

रिजल्ट, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा जारी किया गया है।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र Official Website jeemain.nta.nic.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते है, बता दें कि NTA द्वारा JEE MAIN Session 1 के सभी पालियों के लिए Provisonal Answer Key पहले ही जारी की जा चुकी है.

ऐसे डाउनलोड करे स्कोरकार्ड:

  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं
  2. अब Home Page पर उपलब्ध JEE Main 2022 Result के लिंक पर क्लिक करें
  3. इसके बाद अपने Credentials के माध्यम से Login करें
  4. JEE Mains result 2022 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा

JEE MAIN की परीक्षा का रिजल्ट आज सोमवार को सुबह जारी कर दिया गया है, इस परीक्षा का रिजल्ट छात्र NTA के वेबसाइट पर जाकर भी छात्र देख सकते है।

इस परीक्षा में बिहार के आदित्य अजेय को 99.99 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ हैं, ये बिहार के Topper बने है.

आदित्य बिहार के पूर्वी चंपारण के छात्र है और इनके पिता अजय कुमार सरकारी स्कूल में शिक्षक है।

इन्होंने JEE MAIN की तैयारी कोटा से की है, वर्ष 2020 में ऑनलाइन तरीके से तैयारी की है और इन्होंने बताया कि दूसरे चरण की परीक्षा के लिए भी आवेदन कर दिया है, इसने स्कूली शिक्षा चकिया के Labana School से की है.

इनका सपना IIT Mumbai में Computer Science लेकर पढ़ने का है और अब ये अभी दूसरे चरण की तैयारी में जुट गए है साथ ही साथ JEE Advance के लिए फोकस कर रहे है.

इसके अलावा बिहार से सैकड़ों छात्रों का बेहतर रिजल्ट आया है, पटना के कई Coaching Institute ने बेहतर रिजल्ट का दावा किया है.

इधर देखा जाए तो JEE MAIN की परीक्षा में बिहार से 80 हजार छात्र शामिल हुए थे,

वहीं देशभर से JEE MAIN की परीक्षा में पहले चरण के लिए 8 लाख 72 हजार 432 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें 7 लाख 69 हजार 589 छात्र परीक्षा में शामिल हुए.

इसमें लड़कियों की संख्या 2 लाख 21 हजार 719 थी और वहीं लड़के 5 लाख 47 हजार 867 शामिल हुए थे.

बिहार से 80 हजार बच्चे इस परीक्षा में शामिल हुए थे, दूसरे चरण का पंजीयन समाप्त हो गया है और इसकी परीक्षा जुलाई में होगी.

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.