Jio 5G: देश की जानी-मानी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी Reliance Jio ने बीते महीने 5G Service को लॉन्च करने के बाद
अब कहीं नहीं शहरों में भी 5G Service शुरू कर दिया है और इसके साथ ही यूजर्स को Jio Welcome Offer का लाभ भी मिलने लगा है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
रिलायंस जियो ने दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और दिल्ली-एनसीआर एरिया में True-5G सेवाएं देने वाला एकमात्र Telecom Operator बन गया है।
जियो तेजी से अपने True-5G Network को रोल आउट कर रहा है और दिल्ली के अलावा मुंबई, कोलकत्ता, वाराणसी,
चेन्नई, हैदराबाद, बैंग्लुरु और नाथद्वारा में Reliance Jio अपनी सर्विस शुरू कर चुका है और Delhi-NCR इस लिस्ट में सबसे नया है।
कंपनी की रिलीज के मुताबिक उसके Network Signal दिल्ली-एनसीआर के सभी महत्वपूर्ण इलाकों और क्षेत्रों में मिलने लगेंगे।
अधिकांश Residential Areas, Hospitals, Schools, Colleges, Universities, Government Buildings, Malls,
Major Markets, Tech Parks और Metro Stations पर जियो True 5G नेटवर्क उपलब्ध होगा।
मिलेगी Gbps तक की स्पीड:
दिल्ली में लाखो जियो यूजर्स पहले ही Jio True 5G Service का इस्तेमाल कर रहे हैं.
एनसीआर क्षेत्र में 5G Service लॉन्चिंग के बाद, जियो यूजर्स को Jio Welcome Offer का आमंत्रण मिलना शुरु हो जाएगा।
इस ऑफर के तहत ग्राहकों को Unlimited 5G Data और 1 GBPS तक की स्पीड मिलेगी, जिसके लिए उन्हें कोई भी कीमत नही चुकानी होगी।
पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर :
रिलायंस जियो के प्रवक्ता ने कहा की, “National Capital और NCR Region के अधिकांश हिस्सों को कवर करना हमारे लिए गर्व की बात है.
जियो अपनी True 5G Service का तेजी से विस्तार कर रहा है और इस क्षेत्र में के एक बड़े हिस्से में इसे पहले ही Roll Out किया जा चुका है।
पूरे दिल्ली-एनसीआर में 5G Service देने वाला वाला Reliance Jio अकेला ऑपरेटर है.
हर भारतीय को True-5G Service मिले इसके लिए जियो के इंजीनियर चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं, क्योंकि यह टेक्नोलॉजी लोगों के जीवन में बदलाव ला सकती है”।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |