HomeNewsJio Family Plan: रिलायंस जियो मात्र...

Jio Family Plan: रिलायंस जियो मात्र ₹399 में दे रहा है पूरी फैमिली के लिए इंटरनेट और फ्री कॉलिंग, जानिए डिटेल्स

SHARE

Jio Family Plan: Relaince Jio अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए ढेरों Prepaid और Postpaid Plans लाता रहता है।

घर में ज्यादातर सदस्य डेटा पाने के लिए अलग-अलग Recharge करवाते है, जिससे Budget भी काफी ज्यादा लगता है.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

आज हम आपको ऐसे ही एक प्लान के बारे में बताने जा रहे है जो अकेला ही पूरे परिवार की समस्या को खत्म कर देगा, ऐसे में बता दे की आकाश अंबानी हाल ही में Jio के नए मालिक घोषित किये गए है।

ऐसे में अपने ग्राहकों को जोड़ने के लिए 399 रुपये का शानदार प्लान लांच कर दिया गया है.

जियो के 399 रुपए का प्लान :

हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं, वह जियो का Broadband Plan है, Jio Fiber के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 399 रुपये (GST अलग) है।

इस प्लान की खास बात यह है कि इतना डेटा मिलता है कि अगर परिवार में 5 लोग भी रहते हैं, तब भी शायद ना खत्म हो पाए.

डेटा के साथ कॉलिंग भी:

दरअसल इस प्लान में कंपनी महीना भर के लिए Unlimited Data ऑफर कर रही है साथ ही आपको डेटा की स्पीड 30Mbps के करीब की मिलने वाली है.

आप इसके जरिए 10 Smartphones और कई Smart Devices कनेक्ट कर सकते हैं, खास बात है कि इसमें आपको एक Landline Number भी दिया जाता है, जिसके जरिए आप Unlimited Calling भी कर सकते है.

कॉलिंग सुविधा होने से यह आपके स्मार्टफोन को रिचार्ज कराने की भी टेंशन नहीं होगी.

इनके लिए फायदेमंद:

अगर आपका Work from Home चल रहा है, तो यह आपके बढ़िया काम आ सकता है.

कोई महिला House Wife हैं और अधिकतर समय घर पर ही रहती हैं, तो उनके लिए भी यह प्लान शानदार रहेगा,

इसके अलावा यह आपके Smart Tv से लेकर बाकी डिवाइसेस के इंटरनेट की भी पूर्ति भी पूरी करेगा।

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.