Jio True 5G: भारतीय टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने भारत में इसकी True 5G पावर्ड Public WiFi सेवा लॉन्च करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है.
कंपनी चेयरमैन आकाश अंबानी ने यह बताया कि नई Jio True 5G Public WiFi सेवा का फायदा पब्लिक प्लेसेज पर मिलेगा.
कंपनी ऐसी जगहों पर WiFi की मदद से 5G Internet Speed का फायदा देगी, जहां पर बड़ी संख्या में लोग रहते हैं।
इन जगहों में Educational Institutions, Religious Places, Railway Stations, Bus Stands, Commercial Hubs और दूसरी लोकेशन भी शामिल हो सकती है।
फ्री में मिलेगा नई 5G वाइ फाई सेवा का फायदा:
राजस्थान के शहर नाथद्वारा में रिलायंस जियो यूजर्स को True 5G आधारित WiFi सेवा का फायदा Jio Welcome Offer के साथ फ्री में दिया जा रहा है।
वहीं, Non-Jio यूजर्स को भी यह सेवा आजमाने का विकल्प मिलेगा, साथ ही अगर वो चाहें तो अनलिमिटेड जियो 5G स्पीड के लिए जियो पर स्विच भी कर सकते है।
सभी यूजर्स तक 5G सेवाएं पहुंचाने की कोशिश:
आकाश अंबानी ने अपने आधिकारिक बयान में यह बताया है कि नई सेवा के साथ इसकी कोशिश ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को True 5G अनुभव देने की है।
वह केवल चुनिंदा यूजर्स तक 5G सेवाएं सीमित नहीं रखना चाहते और शुरुआती ट्रायल्स पूरे होने के बाद अन्य लोकेशंस में भी कंपनी के 5G WiFi Hotspot सेटअप किए जाएंगे।
पांच शहरों में 5G रोलआउट कर चुकी है जियो:
रिलायंस जियो ने चार अलग अलग शहरों में 5G रोलआउट की शुरुआत के कुछ सप्ताह बाद अब चेन्नई में भी कंपनी की 5G सेवाएं लॉन्च कर दी गई हैं.
यानी कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी के बाद चेन्नई में भी यूजर्स कंपनी के Welcome Offer का हिस्सा बन सकते हैं.
वैसे MyJio ऐप में जाने के बाद इस ऑफर के लिए इनरोल करने का विकल्प दिया जा रहा है।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |