Darbhanga News: Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University के कुलपति Professor Shashi Nath Jha जी ने बताया कि संपूर्ण राष्ट्र में
राष्ट्रीय भावना जागृत होनी अति महत्वपूर्ण है. हमारे संस्कृत के प्रति हममें अनुराग आवश्य ही होना चाहिए.
________________________
अपने कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट की नोटिफिकेशन समय रहते जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो लिंक पर क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलेगा.
भाषा के प्रचार में संलग्नता शुनिश्चित होनी चाहिए. ये सभी बातें उन्होंने Kameshwar Singh जी ने दरभंगा संस्कृत विवि की ओर से
आयोजित संस्कृत सप्ताह महोत्सव के अवसर पर बीते तीसरे दिन बुधवार को के कार्यक्रम में अध्यक्षीय संबोधन में कही है.
Online के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट विद्वान Municipal Post Graduate College में संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमोद जी भारतीय का विशिष्ट व्याख्यान किया गया.
व्याख्यान का यह विषय था ‘संस्कृत साहित्य में राष्ट्रीय चिंतन’ व्याख्यान में उन्होंने अमृत महोत्सव के दौरान हर घर तिरंगा अभियान का जिक्र करते हुए राष्ट्रवाद की व्याख्या किया गया.
उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्र को अपने मातृसम मानना हमें हमारी संस्कृति को सिखाती अथवा दर्शाती है. हम जब संस्कृत साहित्य में देखते हैं तो बहुत ही विशाल भरा भारत दिखता है.
विखंडन राष्ट्रवाद बिल्कुल नहीं, यह संयोजन राष्ट्रवाद है. उन्होंने संगोष्ठी के माध्यम से सरकार से अपील की कि हर वह प्रयास हमें अवश्य ही करने चाहिए
जिससे भारत देश से पृथक हुए पाकिस्तान या बांग्लादेश पुनः ही भारत से Unity हो सकें.