LNMU News: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की स्थापना के स्वर्ण जयंती के मौके पर Vice Chancellor प्रो. एसपी सिंह ने Monday को
University IT Cell द्वारा Newly Created Website का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि New Website से बहुत सी समस्याएं स्वतः दूर हो जाएंगी.
________________________
अपने कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट की नोटिफिकेशन समय रहते जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो लिंक पर क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलेगा.
Vice Chancellor ने कहा कि अब तक Website का संचालन बाहरी Company द्वारा होता था. जिसका Charge भी दिया जाता था.
लेकिन अब विश्वविद्यालय में स्थापित IT Cell ने आधुनिक तकनीक से लैस एवं नैक के मानकों के अनुकूल Student Website लांच किया है.
जिससे बहुत सी समस्याएं स्वतः दूर हो जाएंगी और कोई भी सूचना त्वरित गति से Upload की जा सकेंगी. प्रो. सिंह ने कहा कि
University Information Technology की विभिन्न चुनौतियों को पूरा करने के लिए UMIS System को सुदृढ़ किया गया है.
जिसका Result है कि छात्र , छात्रा नामांक से लेकर Test Result तक की सूचनाएं New Website Online के लिए प्राप्त कर रहे हैं.
Vice Chancellor ने IT Cell द्वारा विश्वविद्यालय परिवार को बधाई एवं IT Cell के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया. Registrar प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि
विश्वविद्यालय की Website पर जो भी सूचनाएं दी जाएंगी वे प्रमाणित हों और किसी प्रकार के भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो. उन्होंने कहा कि New Website पर विश्वविद्यालय के
Various Departments and Colleges की Full Details देने का प्रयास होगा, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो. इस अवसर पर प्रो. अशोक कुमार मेहता, प्रो. सुरेंद्र कुमार,
प्रो. अरुण कुमार सिंह, डॉ. जिया हैदर, डॉ. दिवाकर झा, डॉ. आनंद मोहन मिश्र, डॉ. अवनि रंजन सिंह, डॉ. आनंद प्रकाश गुप्ता, प्रो. अजय नाथ झा,
डॉ. कामेश्वर पासवान, प्रो. विमल इंदु शेखर झा, सैयद मो. जमाल अशरफ, गणेश पासवान, तनवीरुल हक और भी बहुत सारे लोग उपस्थित थे.
Official Website | Click Here |